डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अपने तल्ख तेवर को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. उनका ये अंदाज बीच-बीच में नजर आत रहता है. इस बार ममता बनर्जी का सख्त तेवर एक जिलाधिकारी को लेकर सामने आया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई TMC कार्यकर्ता होता तो वह एक जोरदार थप्पड़ मार देतीं.
दरअसल, सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को पुरुलिया के जिला मजिस्ट्रेट राहुल मजूमदार को अज्ञात संग्रह एजेंटों द्वारा ईंट भट्टों से एकत्र किए गए राजस्व की चोरी की शिकायत मिलने के बाद फटकार लगाई और कहा कि अगर कोई TMC कार्यकर्ता भ्रष्टाचार में शामिल होता तो वह एक जोरदार थप्पड़ मार देतीं. उन्होंने भू-राजस्व विभाग के कर्मचारियों के शामिल होने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी.
ये भी पढ़ें- Satyendar Jain Arrested: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने किया गिरफ्तार
'TMC नेता होता तो मार देती थप्पड़'
ममता बनर्जी ने कहा, “डीएम, क्या आप शिकायतें सुन रहे हैं? आपके प्रशासन में निचले स्तर के अधिकारी सरकारी धन में घोटाला कर रहे हैं. यह तृणमूल कांग्रेस पार्टी के लोगों द्वारा नहीं किया जाता है. आप क्या कर रहे हैं? आप इस जिले में प्रशासन कैसे चला रहे हैं?” उन्होंने कहा, “अगर यह मेरी पार्टी के किसी सदस्य द्वारा किया जाता तो मैं उसे एक जोरदार थप्पड़ मार देती. मैं लोगों को इतना दे रही हूं, फिर भी, उन्हें इतनी जरूरत है. आजकल लोग इतने लालची क्यों हो गए हैं?”
गलती करने वालों को दिया सुधरने का सुझाव
बैठक के दौरान हुरा स्थानीय तृणमूल नेता ने आरोप लगाया कि ईंट भट्ठों से वसूला गया राजस्व सरकार तक नहीं पहुंच रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्व इकट्ठा करने के लिए कार्यरत लोग इसकी हेराफेरी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, “पहले मैं सोचती थी कि केवल राजनेता ही चोर होते हैं... वे बदनाम होते हैं. लेकिन जनता के लिए सरकारी काम में शामिल लोगों में सद्भावना होनी चाहिए. अगर किसी ने गलती की है तो मैं उन्हें इसे सुधारने का सुझाव देती हूं.” पुरुलिया के प्रशासनिक दौरे पर आई बनर्जी ने अधिकारियों को सलाह दी कि अगर उन्हें लगता है कि उन्हें फंसाया जा रहा है तो वे पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'...तो मैं मार देती जोरदार थप्पड़', आखिर किस पर भड़कीं बंगाल की CM ममता बनर्जी?