डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामले एक बार फिर लोगों को डराने लगे हैं. राज्य एक बार फिर कोरोना का गढ़ बनता जा रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 2,956 नए मामले सामने आए हैं, जबकि चार मरीजों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इनमें 2 मामले B.A.5 के भी हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि बीए.5 वेरिएंट के दो मामले ठाणे शहर में मिले हैं. विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2,165 रिकवर हो गए हैं. इसी के साथ राज्य में कुल सक्रिय मामले 18,267 रह गए हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 1,885 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 79,12,462 हो गई थी. 4 मरीज की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 1,47,875 हो गई.
Maharashtra reports 2956 new #COVID19 cases, 2165 recoveries and 4 deaths in the last 24 hours. Active cases 18,267
— ANI (@ANI) June 14, 2022
According to latest report of NIV Pune, 2 more patients of BA.5 variants found in Thane city. They were found infected on 28 & 30 May & recovered in home isolation pic.twitter.com/Z4PQNtGkaT
कोरोना के केसों में कल आई 36% की गिरावट
राज्य में सोमवार को दैनिक मामलों की संख्या में रविवार की तुलना में 36 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले रविवार को राज्य में 2,946 लोग संक्रमित पाए गए थे और दो लोगों की मौत हुई थी. महाराष्ट्र में सोमवार को आमतौर पर दैनिक मामलों की संख्या कम रहती है, क्योंकि सप्ताहांत पर अपेक्षाकृत कम नमूनों की जांच की जाती है. मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के ओमीक्रोन स्वरूप के बीए.4 उपस्वरूप के तीन मामले और बीए.5 उपस्वरूप का एक मामला सामने आया है. ये सभी मरीज बीमारी से उबर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Agnipath Scheme: कैसे होगी भर्ती? जानिए ट्रेनिंग, सैलरी और पेंशन से जुड़े हर सवाल का जवाब
2 लड़की और 2 लड़कों में पाया गए BA.4
बीए.4 और बीए.5 कोरोना वायरस के अत्यंत संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप के उपस्वरूप है. देश में ओमीक्रोन के कारण वैश्विक महामारी की तीसरी लहर आई थी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नगर निगम द्वारा संचालित कस्तूरबा अस्पताल की प्रयोगशाला की एक रिपोर्ट ने महानगर में तीन रोगियों में बीए.4 उपस्वरूप और एक मरीज में बीए.5 स्वरूप पाए जाने की पुष्टि की है. उसने बताया कि इन चार मरीजों में 2 लड़कियां और दो पुरुष हैं. लड़कियों की आयु 11 साल है और पुरुषों की आयु 40 से 60 वर्ष के बीच है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
COVID-19: फिर कोरोना का गढ़ बन रहा महाराष्ट्र! 24 घंटे में 2,956 नए मामले, BA.5 के मिले 2 मरीज