डीएनए हिंदी: लुधियाना के जीटीबी नगर में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या का मामला पुलिस (Police) ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि दंपत्ति की हत्या की साजिश उनके बेटे ने ही रची थी. बेटे ने 2.5 लाख रुपये की सुपारी देकर बुजुर्ग माता-पिता की हत्या कराई थी. पुलिस ने इस मामले में उनके बेटे समेत दो को गिरफ्तार किया है. दो आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस उनकी धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है.

बता दें कि भूपिन्दर सिंह (65) और उनकी पत्नी शुश्पिन्दर कौर (62) के शव बुधवार को गुरु तेगबहादुर नगर स्थित उनके आवास से मिले थे. लुधियाना के पुलिस आयुक्त कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि दंपती का बेटा हरमीत सिंह उसे मिलने वाले 18,500 रुपये के मासिक खर्च से खुश नहीं था और इसी कारण उसने दोनों की हत्या की योजना बनाई. पुलिस ने बताया कि हरमीत ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-  मॉल में बच्चे से हुई ऐसी गलती, पिता को भरना पड़ा 24 लाख रुपये का जुर्माना

पुलिस ने बताया कि अपराध में हरमीत के साथी बलविंदर ऊर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके दो अन्य साथी विकास गिल और सुनील मसीह फरार हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मौका-ए-वारदात से चुराया डीवीआर और वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली है.

2.5 लाख की दी थी सुपारी
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि भूपिन्दर सिंह भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद एक स्कूल चला रहे थे और 50 वर्गयार्ड में मकान बना-बना कर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को बेचा करते थे. उन्होंने बताया कि हरमीत ने तीन बेरोजगार युवकों बलविन्दर, विकास और सुनील से बात की और 2.5 लाख रुपये में अपने मां-बाप की हत्या करने के लिए उन्हें राजी कर लिया था.

यह भी पढ़ें:  दुनिया में सबसे पहले द्रौपदी ने बनाए थे गोल गप्पे, पांडवों का जीता था दिल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ludhiana double murder case Son killed parents by giving betel nut worth Rs 2.5 lakh
Short Title
पॉकेट मनी से खुश नहीं था बेटा, 2.5 लाख की सुपारी देकर करा दी माता-पिता की हत्या
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
इन बुजुर्ग दंपत्ति की हुई थी हत्या
Caption

इन बुजुर्ग दंपत्ति की हुई थी हत्या

Date updated
Date published
Home Title

Double Murder : पॉकेट मनी से खुश नहीं था बेटा,  2.5 लाख की सुपारी देकर करा दी माता-पिता की हत्या