डीएनए हिंदीः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आर्थिक तंगी से जूझ रहा एक मजदूर अपने बेटे का मोबाइल रिचार्ज नहीं करा पाया. बेटे के मोबाइल का इंटरनेट खत्म हो गया. उसे मोबाइल की इतनी लत थी कि वह बिना उसके नहीं रह पाया. इसके बाद 14 साल के उसके बेटे ने आत्महत्या कर ली. उसकी मां की भी कुछ समय पहले ही मौत हो गई थी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंः Jahangirpuri Violence: 30 फोन नंबरों से जुड़ा है जहांगीरपुरी हिंसा का सच! बड़ी साजिश की ओर इशारा
मामला जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले 14 साल के एक लड़के ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसका मोबाइल रिचार्ज नहीं हो पाया. 4 महीने पहले उसकी मां बीमारी के चलते इस दुनिया को छोड़ कर चली गई. बच्चे के पास परिवार में पिता ही एकमात्र सदस्य थे. जब पिता मजदूरी करने चले जाते थे तो बच्चा मोबाइल में ही व्यस्त रहता था.
यह भी पढ़ेंः उत्तर-24 परगना में TMC नेता ने अपने ही कार्यकर्ता का तोड़ दिया मुंह, CCTV में कैद हुई घटना
उसके मोबाइल का जब इंटरनेक पैक खत्म हुआ तो वह तनाव में आ गया. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Jahangirpuri Violence के बाद बुल्डोजर का एक्शन शुरू, दो दिन तक होगी ताबड़तोड़ कार्रवाई
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
मजदूर पिता नहीं कराया पाया रिचार्ज, 14 साल के बेटे ने किया Suicide