डीएनए हिंदीः दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. बुधवार को हुई डीडीएम की बैठक में यह फैसला लिया गया. अब दिल्ली में मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
हालांकि DDMA की बैठक में स्कूल बंद नहीं करने पर भी सहमति बनी है. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई SoP यानी नियमावली जारी की जाएगी. बैठक में शहर में कोविड-19 टेस्टिंग बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ेंः Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज रात से हो सकती है बारिश, आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम?
DDMA की बैठक में लिए गए ये फैसले
- दिल्ली में मास्क अनिवार्य हुआ.
- मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा.
- दिल्ली में कोरोना टेस्ट बढ़ाए जाएंगे.
- पात्र लोगों को वैक्सीन लगाने के अभियान पर जोर दिया जाएगा, क्योंकि वैक्सीन लगाने से संक्रमण को रोकने में मदद मिलती है.
- फिलहाल स्कूल बंद नहीं होंगे.
- विशेषज्ञों से सलाह लेकर स्कूलों के लिए कोविड19 नियमावली तैयार की जाएगी.
- कोविड19 की नई नियमावली को उचित तरीके से सर्वजन तक पहुंचाया जाएगा.
- समाजिक समारोहों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
- हमें कोविड19 को लेकर चिंता जरूर है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें: UGC का बड़ा फैसला, अब देश में ही मिलेगी विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
दिल्ली में मास्क न पहनने पर फिर लगेगा 500 रुपये का जुर्माना, DDMA ने दिए निर्देश