डीएनए हिंदी: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्डिंग के एक मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे (Sanjay Pandey) को नोटिस भेजा है. ईडी ने एनएसई कंपनी लोकेशन घोटाले से जुड़े मामले में पांडे को 5 जुलाई को पेश होने के लिए कहा है. बता दें कि पूर्व पुलिस  कमिश्नर संजय पांडे 30 जून को सेवानिवृत हुए हैं.

ईडी अधिकारी ने कहा कि पांडेय को शनिवार को समन जारी किया गया था. वह इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके. ईडी अधिकारी ने कहा कि पूर्व पुलिस आयुक्त दिल्ली में ईडी के समक्ष पेश हो सकते हैं.अधिकारी ने हालांकि यह खुलासा करने से इनकार कर दिया कि किस धनशोधन मामले में पूर्व पुलिस अधिकारी के खिलाफ समन जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- Nupur Sharma को फटकार लगाने वाले जस्टिस पारदीवाला का सुझाव, 'सोशल मीडिया पर लगाम लगाए सरकार'

संजय पांडे ने 2001 में दिया था इस्तीफा
दरअसल, संजय पांडे ने साल 2001 में पुलिस सेवा से इस्तीफा दिया था. उसके बाद उन्होंने एक आईटी ऑडिट फर्म बनाई थी. लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया, जिसके बाद वो पुलिस सेवा में वापस आ गए और उन्होंने अपने बेटे और मां को फर्म का निदेशक बना दिया.

ED ने जांच के लिए 5 जुलाई को बुलाया
2010 और 2015 के बीच Isec Services Pvt Ltd नाम की कंपनी को एनएसई सर्वर और सिस्टम का कॉन्ट्रेक्ट दिया गया था. इस मामले की जांच सीबीआई ने भी की थी. अब ईडी जांच कर रही है. जिसमें शामिल होने के लिए ईडी ने संजय पांडे को 5 जुलाई को तलब किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ED sent notice to former Mumbai Police Commissioner Sanjay Pandey summoned on July 5
Short Title
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को ED ने भेजा समन, 5 जुलाई को किया तलब
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे (File Photo)
Caption

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को ED ने भेजा समन, 5 जुलाई को किया तलब