डीएनए हिंदी: देश में कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार थम नहीं रहा है. इनमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) और दिल्ली (Delhi) में बढ़ रहे हैं. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,060 नए मामले सामने आए और छह मरीजों की मौत हो गई.
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में गत चार महीने में दैनिक संक्रमण की यह सर्वाधिक संख्या है और संक्रमण की दर बढ़कर 10.09 प्रतिशत हो गई है. इस साल 24 जनवरी को संक्रमण की दर 11.8 प्रतिशत दर्ज की गई थी. विभाग के बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 से अब तक 26,238 मरीजों की मौत हो चुकी है. रविवार को दिल्ली में संक्रमण के 1,530 मामले सामने आए थे और महामारी से तीन मरीजों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- Sonia Gandhi को अस्पताल से मिली छुट्टी, 23 जून को ED के सामने होना है पेश
महाराष्ट्र में कोरोना के 2,345 नए केस
वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. राज्य में सोमवार को संक्रमण के 2,345 मरीज मिले और 2 संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई.इनमें से 1,310 मामले अकेले मुंबई से आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसके बाद राज्य में कोविड के कुल मामले बढ़कर 79,38,103 हो गए हैं, जबकि 1,47,888 लोगों की महामारी के कारण अबतक जान जा चुकी है.
1,485 मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी
विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 24,000 को पार गई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से उबरने के बाद 1,485 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. इसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 77,65,602 पर पहुंच गई है. इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 4,004 मामले आए थे और एक की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें- 'हिटलर की मौत मरेगा मोदी', कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने PM पर की विवादित टिप्पणी
राज्य में 1.86 फीसदी मृत्यु दर
पिछले 24 घंटे में दोनों मरीजों की मौत मुंबई में हुई है. राज्य में मृत्यु दर 1.86 फीसदी है, जबकि संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.83 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 24,613 है, जिनमें से 14,089 मरीज मुंबई में ही हैं। पिछले 24 घंटे में 22,714 नमूनों की जांच की गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Delhi-महाराष्ट्र में कोरोना की खतरनाक रफ्तार, पिछले 24 घंटे 3,410 केस, 8 मरीजों की मौत