डीएनए हिंदी: युवक कांग्रेस के 2 कार्यकर्ताओं ने एक विमान (Flight) में केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन (Pinarayi Vijayan) के खिलाफ सोमवार को कथित रूप से नारेबाजी की. उस वक्त सीएम विजयन कन्नूर से तिरुवनंतपुरम जा रहे थे. यह घटना विमान के यहां एयरोपोर्ट पर उतरने के बाद की है. एलडीएफ के संयोजक ईपी जयराजन ने इसे ‘आतंकी गतिविधि’ बताया है. कांग्रेस के मुताबिक, जयराजन ने एक प्रदर्शनकारी को कथित रूप से धक्का देकर गिरा दिया.

जयराजन ने विमान में जो हुआ उसकी तुलना आतंकवादी समूह की गतिविधि से कर दी. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस हद तक गिर गई है कि वह 'आतंकवादी समूहों के तरीकों को अपना रही है'. जयराजन ने दावा किया कि यह मुख्यमंत्री पर हमला था. LDF के संयोजक ने घटना के बाद पत्रकारों से कहा कि हर कोई मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की आलोचना कर रहा था, जब कांग्रेस कथित तौर पर ऐसे आतंकवादियों के साथ घूम रही थी.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi के मुद्दे पर केंद्र पर भड़के अशोक गहलोत, कहा- 'इस सरकार ने मचा रखा है आतंक'

कांग्रेस ने जारी किया 3 सेकेंड का वीडियो
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक राज्य का मुख्यमंत्री एक विमान में सुकून से यात्रा तक नहीं कर सकता है और ऐसी स्थिति कथित तौर पर कांग्रेस के कारण पैदा हुई है. युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक के एस सबरीनाथन ने सोशल मीडिया पर तीन सेकेंड का एक वीडियो जारी किया जिसमें संगठन के दो कार्यकर्ता सीएम के इस्तीफे की मांग करते हुए CM विजयन के खिलाफ नारे लगाते नजर आ रहे हैं और मुख्यमंत्री के साथ आए एक व्यक्ति ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया. उनमें से एक काले रंग की टी शर्ट पहने हुए है.

 

कांग्रेस ने लगाया धक्का देने का आरोप
वीडियो में जैसे ही दोनों गिरे उन्हें यह पूछते हुए सुना जा सकता है कि क्या लोगों को विरोध करने का अधिकार नहीं है. फेसबुक पर किए गए पोस्ट में सबरीनाथन ने आरोप लगाया कि माकपा के वरिष्ठ नेता और एलडीएफ के संयोजक जयराजन ने प्रदर्शनकारी युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को प्लेन में ही धक्का दिया. दूसरी ओर जयराजन ने दावा किया कि विमान के सामने बैठे दोनों व्यक्ति नशे में थे ठीक से बात तक नहीं कर सकते थे और विमान के उतरने के बाद मुख्यमंत्री की ओर बढ़ रहे थे.

ये भी पढ़ें- National Herald Case: यंग इंडिया कंपनी कैसे बनी, कहां से आया पैसा? ED ने राहुल गांधी से पूछे ये 10 अहम सवाल

पुलिस को एरलाइन की रिपोर्ट का इंतजार
इस बीच वलियाथुरा थाने के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों के खिलाफ अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है क्योंकि वे घटना के संबंध में एयरलाइन की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल वे दोनों कथित तौर पर हवाई अड्डे की सुरक्षा की हिरासत में हैं. सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश के मुख्यमंत्री और उनके परिवार पर आरोप लगाने के बाद से ही विजयन कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Congress workers were shouting slogans against the CM Pinarayi Vijayan in flight security pushed them in plane
Short Title
Flight में CM के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे कांग्रेस नेता, प्लेन में ही मारा धक्का
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कांग्रेस कार्यकर्ता को मारा धक्का
Caption

कांग्रेस कार्यकर्ता को मारा धक्का

Date updated
Date published
Home Title

Flight में CM के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे कांग्रेस कार्यकर्ता, प्लेन में ही मारा धक्का