डीएनए हिंदी. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. एक के बाद एक नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. हार्दिक पटेल के बाद अब राजस्थान के डूंगरपुर से विधायक और युवा कांग्रेस अध्यक्ष गणेश घोघरा ने इस्तीफा दे दिया है. गणेश घोघरा ने सीएम अशोक गहलोत को अपना इस्तीफा भेजा है. उन्होंने कहा कि जनता की आवाज उठाना चाहते हैं, लेकिन किसी भी मंच पर उनकी बात सुनी नहीं जा रही है.

विधायक गणेश घोघरा का कहना कि वह अपनी क्षेत्र की जनता के लिए काम करना चाहते हैं, लेकिन अधिकारी उनके काम को व्यस्त होने का बहाना बनाकर टाल देते हैं. ऊपर से उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हैं. गणेश घोघरा ने पत्र लिखा है, 'खेद के साथ सूचित कर रहा हूं कि में सत्ताधारी दल का विधायक हूं, लेकिन मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि इस पद पर होने के बावजूद मेरी बातों के अनदेखा किया जा रहा है.'

ये भी पढ़ें- Alwar में 300 साल पुराना मंदिर तोड़ने पर बवाल, राजस्थान की राजनीति में भूचाल  

'अधिकारी नहीं सुनते मेरी बात'

घोघरा ने आरोप लगाया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय प्रशासन में आसीन अधिकारी मेरी बात सुनने को तैयार नहीं है. मैं अपनी क्षेत्र की जनता के लिए कुछ काम कराना चाहता हूं, तो मेरी आवाज दबाने का प्रायस किया जाता है.  इसलिए मैं अपने विधनसभा क्षेत्र डूंगरपुर से त्याग पत्र दे रहा हूं.

हार्दिक पटेल ने भी दिया इस्तीफा
बता दें कि इससे पहल बुधवार को गुजरात से कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वह पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी से नाराज थे. हार्दिक पटेल बीते कई दिनों से पार्टी की बैठकों में भी नहीं जा रहे थे. अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह इस्तीफा देंगे. हार्दिक ने अपने इस्तीफे में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल खड़े किए. 

ये भी पढ़ें- राजीव गांधी के हत्यारे की रिहाई पर भड़की कांग्रेस, कहा- यही है मोदी का राष्ट्रवाद

उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भेजा है. हार्दिक पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी. मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Congress MLA Ganesh Ghogra resigns from Dungarpur in Rajasthan
Short Title
Hardik Patel के बाद अब राजस्थान के बड़े नेता का इस्तीफा, हाईकमान को खूब सुनाया
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने इस्तीफा दिया
Caption

कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने इस्तीफा दिया

Date updated
Date published
Home Title

Hardik Patel के बाद अब राजस्थान के इस बड़े नेता का इस्तीफा, हाईकमान को खूब सुनाया