डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के दक्षिणी कोलकाता के कालीघाट स्थित आवास में एक व्यक्ति अवैध रूप से घुस आया और लगभग पूरी रात आवास में ही छिपा रहा. रविवार सुबह सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.
इस घटना के सामने आने के बाद सीएम ममता बनर्जी के निजी आवास की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो गया है कि आरोपी कैसे इतने व्यापक सुरक्षा घेरे के बावजूद आवास में घुस गया और बिना किसी की जानकारी के पूरी रात आवास में ही रहा. पुलिस ने कहा कि आरोपी एक दीवार पर चढ़कर हरीश चटर्जी स्ट्रीट स्थित बनर्जी के आवास में शनिवार देर रात करीब एक बजे घुसा.
रातभर CM आवास में बैठा रहा शख्स
पुलिस ने बताया, ‘सीएम आवास पर सुरक्षा में सेंध लगने की घटना की सूचना मिली है. एक शख्स किसी शरारतपूर्ण मंशा से मुख्यमंत्री आवास परिसर में घुस गया.’ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति पूरी रात घर के एक कोने में बैठा रहा और सुबह सुरक्षाकर्मियों की नजर उस पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने कालीघाट पुलिस थाने को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- Nupur Sharma पर ट्वीट को लेकर अखिलेश यादव पर NCW सख्त, UP पुलिस से 3 दिन में मांगा जवाब
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी मानसिक रोगी जान पड़ रहा है. एक अधिकारी ने कहा कि हम उससे बात कर रहे हैं और उसके बारे में पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं. हम यह भी पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि क्या उसने किसी के कहने पर मुख्यमंत्री के आवास में प्रवेश किया. मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, 2 दिन में अकाउंट से उड़ाए 75 लाख, फिर खरीदे बिटकॉइन
सीएम ममता की बढ़ाई सुरक्षा
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ाने के लिए तत्काल कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी अवांछित गतिविधि पर नजर रखने के लिए ममता बनर्जी के आवास के पास कालीघाट पुल पर लोहे की लंबी छड़ें लगाई गई हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ममता बनर्जी की सुरक्षा में बड़ी चूक, CM आवास में रातभर छिपा रहा अनजान शख्स