डीएनए हिंदी: प्रयागराज के गंगापार इलाके के थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. धारदार हथियार से 5 लोगों की हत्या की गई है.
सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. हत्या के कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है. मौके के लिए आला अधिकारी भी रवाना हुए हैं. बताया जा रहा है कि परिवार के लोगों की हत्या के बाद घर में भी आग लगा दी गई थी. घटना के बाद से इलाके में काफी तनाव है.
इस घटना पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट किया है और इस घटना की निंदा की है. उन्होंने लिखा है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या किए जाने की खबर दुखद और निंदनीय है. सरकार घटना की तह में जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करे.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या किए जाने की खबर अति-दुःखद, निन्दनीय व चिन्ताजनक। सरकार घटना की तह में जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करे।
— Mayawati (@Mayawati) April 23, 2022
एक सप्ताह पहले भी बीते शनिवार को प्रयागराज में इसी तरह की वारदात हुई थी. इसमें भी पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी. मरने वालों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल थे.
ये भी पढ़ें- Delhi में फिर Covid के मामले हुए 1,000 के पार, 15 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Breaking: प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, वारदात के बाद घर में लगा दी आग