डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के बागी होने के बाद राज्य की सियासत में उथल-पुथल मची हुई है. सीएम उद्धव ठाकरे अपनी सत्ता को बचाने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं. इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने पार्टी के सभी बागी विधायकों से वापस लौटने की अपील की है. राउत ने कहा कि सभी विधायक 24 घंटे में लौट आएं, हम महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) से निकलने पर विचार करेंगे.
शिवसेना के 2 बागी विधायकों के वापस लौटने के बाद संजय राउत ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 'इन लोगों (टीम शिंदे) में मुंबई आने की हिम्मत नहीं है. जो कुछ कहना है यहां आकर कहें. यहां पर आकर पत्र व्यवहार करना चाहिए. लेकिन ये सभी लोग गुवाहाटी में बैठकर बातें बना रहे हैं. हिम्मत है तो वापस आइए और उद्धव ठाकरे के सामने आपनी बात रखिए.'
MLAs should not communicate from Guwahati, they should come back to Mumbai and discuss all this with CM. We are ready to consider exiting out of MVA if this is the will of all MLAs, but for that, they have to come here & discuss it with the CM: Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/295dmSFsjy
— ANI (@ANI) June 23, 2022
'MVA से निकलने पर हम करेंगे विचार'
राउत ने आगे कहा, 'अगर बागी विधायक उद्धव ठाकरे के सामने अपनी बात रखेंगे तो मुझे पूरा भरोसा है कि उनकी बात सुनी जाएगी. 24 घंटे के अंदर वापस आइए. महाविकास अघाड़ी (MVA) से निकलने पर हम विचार करेंगे.'
ये भी पढ़ें- एक गलती की वजह से ठाकरे परिवार की 'फजीहत' करा बैठे उद्धव!
बागी MLA ने पत्र लिखकर लगाया आरोप
बता दें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और पार्टी के बागी विधायकों के बीच की दूरियां लगतार बढ़ती जा रही हैं. बागी विधायक उद्धव ठाकरे पर उनकी बातें नहीं सुने जाने का आरोप लगा रहे हैं. शिंदे कैंप के एक विधायक ने चिट्ठी लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की.संजय शिरसाट ने चिट्ठी लिखी है. मराठी में लिखे गए इस पत्र में सबसे बड़ा आरोप शिवसेना सुप्रीमो को पहुंच से दूर बताया गया है. पत्र में लिखा गया है कि विधान परिषद और राज्यसभा चुनावों की रणनीति से हमें दूर रखा गया. आप हम लोगों से कभी नहीं मिलते तक नहीं थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
बागी गुट को शिवसेना का अल्टीमेटम- 24 घंटे में लौटिए, MVA से निकलने पर करेंगे विचार