डीएनए हिंदी: पंजाब के जालंधर से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक शीतल अंगुराल के गनमैन की गुरुवार सुबह गोली लगने से मौत (Death) हो गई. बताया जा रहा है कि गनर ने खुदकुशी (Suicide) की है. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं. गनर का नाम पवन कुमार बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, पवन कुमार पिछले कुछ दिनों से छुट्टी पर चल रहा था और आज सुबह ही वह ड्यूटी पर लौटा था. उसकी कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी. घटना के दौरान विधायक शीतल अंगुराल अपने अन्य गनर के साथ इलाके के मंदिर में गए थे. उन्होंने पवन से भी साथ चलने के लिए बोला था, लेकिन पवन ने थोड़ी देर बाद आने के लिए कहा था.
Aap MLA Sheetal Anurag's gunman shot himself to death #punjab pic.twitter.com/wPnZyjYpVc
— Rajesh Beniwal (@B50421953Rajesh) June 2, 2022
AK 47 राइफस से खुद को उड़ाया
पवन जब मंदिर नहीं पहुंचा तो उसके क्वाटर पर आकर देखा गया तो उसने AK47 असॉल्ट राइफल से खुद को गोली मार ली थी. विधायक ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ेंः नेशनल हेराल्ड केस: फिर बढ़ीं सोनिया-राहुल की मुश्किलें, ED ने किया तलब
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि गनमैन का परिवार से विवाद चल रहा था. जिस वजह से वह परेशान था और कुछ दिनों से ड्यूटी पर भी नहीं आ रहा था. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा.
ये भी पढे़ंः PM मोदी आम चूस या काटकर खाते हैं? अक्षय का खुलासा, क्यों पूछा था यह सवाल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Punjab : AAP विधायक के गनर ने खुद को गोली से उड़ाया, जांच में जुटी पुलिस