डीएनए हिंदी: शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने रविवार को महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए बागी विधायकों को कड़ी सुरक्षा प्रदान करने पर सवाल उठाए. शिंदे के समर्थक बागी विधायक रविवार को विशेष बसों के जरिए पास के लग्जरी होटल से विधान भवन परिसर पहुंचे.

आदित्य ठाकरे ने कहा, 'कसाब को भी इतनी सुरक्षा नहीं दी गई थी. हमने मुंबई में ऐसी सुरक्षा पहले कभी नहीं देखी. आप क्यों डरे हुए हैं? क्या कोई भाग जाएगा? इतना डर क्यों है?” पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद अजमल कसाब को 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए हमलों के दौरान जिंदा पकड़ा गया था और पुणे की येरवदा जेल में उसे फांसी दी गई थी.

ये भी पढ़ें- Ayodhya Killing: अयोध्या में एक युवक की गला रेतकर हत्या, मंदिर के बाहर वारदात को दिया अंजाम

मुंबई के एक होटल ठहरे बागी विधायक
महाराष्ट्र में चार दिन पहले बनी शिवसेना (शिंदे गुट) और भाजपा की गठबंधन सरकार को चार जुलाई को विधानसभा सत्र के दौरान विश्वास मत का सामना करना है. शिंदे को समर्थन देने वाले शिवसेना के बागी विधायक शनिवार शाम गोवा से मुंबई लौट आए. उन्हें दक्षिण मुंबई के एक होटल में रखा गया है, जो विधान भवन के पास स्थित है.

ये भी पढ़ें- UP: उपचुनाव में हार के बाद एक्शन में Akhilesh Yadav, पार्टी नेताओं पर की कार्रवाई

राहुल नार्वेकर बने विधानसभा स्पीकर
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है. विधानसभा के इस दो दिवसीय सत्र के पहले दिन विधानसभा का नया स्पीकर चुनने के लिए वोटिंग हुई. इस वोटिंग में बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर को जीत हासिल हुई. इस जीत के साथ ही एकनाथ शिंदे को भी एक और बड़ी जीत मिल गई. उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Aaditya Thackeray taunt on security of the rebel shiv sena MLA Even the terrorist Ajmal Kasab did not get this
Short Title
बागी MLA की सुरक्षा पर आदित्य का तंज, 'कसाब को भी नहीं मिली थी इतनी सिक्योरिटी'
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maharashtra Political Crisis: A direct challenge to Aaditya Thackeray's rebels, said - If you have guts, win by contesting elections
Caption

आदित्य ठाकरे 

Date updated
Date published
Home Title

बागी विधायकों की सुरक्षा पर आदित्य ठाकरे का तंज, 'कसाब को भी नहीं मिली थी इतनी सिक्योरिटी'