डीएनए हिंदी: राजस्थान के झालवाड़ा जिला अस्पताल के मेडिकल कॉलेज से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां कुछ चोर मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले पाइप का थोड़ा हिस्सा चुरा ले गए थे. मामला सामने तब आया जब अचानक आईसीयू में भर्ती मरीजों की हालत गंभीर होने लगी. मरीजों की बिगड़ती हालत की खबर मिलते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम करवाया गया. जांच करने पर पता चला कि ऑक्सीजन सप्लाई के पाइप का कुछ हिस्सा चुरा लिया है.
यह भी पढ़ें: BJP के मंत्री कौशल किशोर के भतीजे नंद किशोर की मौत, घर में फांसी लगाकर दी जान
जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती मरीजों के परिजनों ने बताया कि शाम करीब 7.30 बजे मेडिकल आईसीयू में सप्लाई की जा रही ऑक्सीजन की आपूर्ति अचानक रुक गई. ऐसे में ऑक्सीजन पर निर्भर मरीजों की हालत बिगड़ने लगी. अचानक इतने सारे लोगों को तकलीफ में देख आईसीयू स्टाफ भी परेशान हो गया. उन्होंने तुरंत अस्पताल अधीक्षक को खबर दी. जिला एसआरजी अस्पताल अधीक्षक संजय पोरवाल ने तुरंत ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवाए ताकि मरीजों की मदद की जा सके. जांच में सामने आया कि पाइपलाइन का कुछ हुस्सा चोरी हुआ है. इसकी मरम्मत करवाई गई. पूरे घटनाक्रम को लेकर झालावाड़ कोतवाली पुलिस को भी सूचना भेज दी गई है और ऐसे बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई.
यह भी पढ़ें: श्रद्धा ने 2020 में की थी आफ़ताब की शिकायत, टुकड़े-टुकड़े किए जाने का जताया था डर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rajasthan: चोर उड़ा ले गए ऑक्सीजन सप्लाई का पाइप, ICU में तड़प उठे मरीज