डीएनए हिंदी: राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या (Kanhaiya Lal Murder) जिस तरीके से की गई है उसे आतंकी घटना माना जा रहा है. यही वह है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के उदयपुर में आतंकवाद निरोधी जांच एजेंसी एनआईए (NIA) के अधिकारियों की एक टीम भेज दी है. हत्या के दोनों आरोपियों को राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों ने कन्हैया लाल की हत्या करने के बाद एक वीडियो भी बनाया था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला करने की धमकी दी थी.
उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र में दो व्यक्तियों ने एक टेलर की गला काटकर हत्या कर दी और सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर कहा कि उन्होंने 'इस्लाम के अपमान' का बदला लेने के लिए ऐसा किया. घटना को लेकर सांप्रदायिक तनाव पैदा होने के बाद उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा, 24 घंटे के लिए उदयपुर में इंटरनेट भी बंद कर दिया है.
यह भी पढ़ें- Udaipur के 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, पूरे राजस्थान में इंटरनेट बंद, जानिए 10 बड़े अपडेट्स
NIA को सौंपी जा सकती है मामले की जांच
अधिकारियों ने बताया कि एनआईए की एक टीम को उदयपुर भेजा गया है. आतंकवाद विरोधी कानून गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज होने के बाद यह मामला जांच के लिए एनआईए को सौंपा जा सकता है. एक अधिकारी ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया कि प्रथम दृष्टया यह किसी आतंकी हमले की तरह लग रहा है.
यह भी पढ़ें- Udaipur हत्याकांड पर बोले सीएम अशोक गहलोत- पीएम मोदी और अमित शाह करें शांति की अपील
दिनदहाड़े हत्या करने वाले दोनों शख्स ने ऑनलाइन वीडियो डालकर इस गुनाह की जिम्मेदारी ली और पुलिस ने उन्हें कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया. एक वीडियो क्लिप में एक कथित हमलावर को कहते सुना जा सकता है कि उसने एक आदमी का सर कलम कर दिया है. उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी देते हुए कहा कि यह छुरा उन तक भी पहुंचेगा. हमलावरों ने परोक्ष रूप से नुपुर शर्मा का भी जिक्र किया जिन्हें पैगंबर मोहम्मद पर एक टिप्पणी के मामले में बीजेपी से निलंबित किया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Udaipur Murder Case को आतंकी घटना मान रही केंद्र सरकार, भेजी गई NIA की टीम