डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल एक बार फिर से खुल गई है. कटनी जिले में एक सड़क हादसे में घायल शख्स तड़पता रहा लेकिन एंबुलेंस सूचना देने के बाद भी टाइम पर नहीं आई. ऐसे में सड़क पर घायल शख्स को तड़पता देख वहां मौजूद लोग उसे जेसीबी में लेटाकर अस्पताल ले गए जिससे पीड़ित को समय पर इलाज मिल सका.
ANI के मुताबिक, मध्य प्रदेश के कटनी के बरही थाना क्षेत्र के खितौली सड़क पर मोटरसाइकिल सवार युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. इस टक्कर के बाद जब घायल युवक को मौके पर अस्पताल ले जाने के लिए जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो वहां मौजूद नागरिकों ने जेसीबी के पंजे में युवक के लेटा दिया और अस्पताल पहुंचाया. अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां सभी आम लोगों की पहल की तारीफ कर रहे हैं.
#WATCH | Madhya Pradesh: Accident victim in Katni taken to hospital in a JCB as the ambulance got late in arriving at the accident spot (13.09) pic.twitter.com/f2qcMvUmcV
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 14, 2022
पढ़ें- फिर गैंगवॉर? लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सफाया के लिए नीरज बवानिया ने आतंकी से मिलाया हाथ
वहीं जेसीबी से अस्पताल पहुंचे शख्स को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार दिया जिससे उसे राहत मिली. जानकारी के मुताबिक उसके पैर में फ्रैक्चर हुआ है. इसके बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. बरही थाने से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.
पढ़ें- '...मैं इस्तीफा दे देता हूं', कैबिनेट मीटिंग में नीतीश कुमार ने टोका तो RJD के मंत्री ने दे दी धमकी
इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रदीप मुढिया ने कहा है कि बरही में पीड़ित की बाइक दुर्घटना हो गई और उसने 108 को फोन किया लेकिन एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं थी क्योंकि एम्बुलेंस सेवाएं प्रदान करने वाली संबंधित एजेंसी बदल गई थी पास के शहर से एम्बुलेंस आ रही थी और लेट हो गई. नई एंबुलेंस के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.
Katni: Victim had a bike accident in Barhi & called 108 but ambulance wasn't available as related agency providing ambulance services got changed. Ambulance was coming from nearby town & got late. Proposal sent for new ambulance: Pradeep Mudhiya, Chief Medical & Health Officer pic.twitter.com/uhdF03pxuk
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 14, 2022
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एक्सीडेंट के बाद समय पर नहीं आई एंबुलेंस तो घायल को जेसीबी से ही अस्पताल ले गए लोग