डीएनए हिंदी: डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) के प्रमुख और कथित धर्मगुरु गुरमीत राम रहीम (Guru Ram Rahim) की 40 दिन की पैरोल पूरी हो गई है. वे 15 अक्टूबर को पैरोल पर बाहर आए थे. उन्हें आज 5 बजे हरियाणा (Haryana) की ही सुनारिया जेल में सरेंडर करना है. पैरोल के बाद बाहर आए डेरा प्रमुख यूपी के बागपत जिले के बरनावा आश्रम में ठहरे थे और अब वे सरेंडर के लिए सुनारिया जेल के लिए निकल चुके हैं.
यौन उत्पीड़न समेत हत्या के दोषी गुरमीत राम रहीम को लेकर खास बात यह है कि वे पैरोल पर आने के बाद लगातार ऑनलाइन सत्संगों के माध्यमों से अपने अनुयायियों को संबोधित करते रहे थे. इस दौरान उनसे कई नेताओं ने भी मुलाकात भी की थी. इसमें आम आदमी पार्टी समेत भाजपा और कांग्रेस के नेता भी शामिल थे. इसके चलते विवाद भी खड़े हुए थे.
स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत समलैंगिक शादी रजिस्टर्ड कराने की मांग, SC ने केंद्र को भेजा नोटिस
आपको बता दें कि अपने पैरोल के दौरान राम रहीम ऑनलाइन सत्संग करता रहा था. इस दौरान ही उन्होंने यूट्यूब पर अपने दो गाने भी रिलीज किए थे. ऑनलाइन सत्संग में उसके अनुयायियों के साथ राजनेता भी शामिल हुए थे. उसके इन सत्संगों और गानों की रिलीज के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई लेकिन खारिज हो गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गुरमीत राम रहीम की जेल वापसी आज, 40 दिन की पैरोल के बाद करेंगे सुनारिया जेल में सरेंडर