डीएनए हिंदी: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में गुरुवार को यौन उत्पीड़न के आरोप में एक एसोसिएट प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया. प्रोफेसर पर कई महिला शिक्षकों के साथ कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. डीयू प्रशासन ने एक बैठक में उनके निलंबन की सिफारिश के बाद यह फैसला लिया.
जानकारी के मुताबिक, एसोसिएट प्रोफेसर प्रोफेसर मनमोहन सिंह भसीन पर कई महिला शिक्षकों ने यौन शौषण के आरोप लगाए हैं. एक प्रोफेसर ने नाम छुपाने की शर्त पर बताया कि एक रामजस कॉलेज और 2 महिला शिक्षकों ने प्रोफेसर भसीन के खिलाफ शासी निकाय (Governing Body)में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद गवर्निंग बॉडी ने एक आंतरिक शिकायत समिति (Internal complaints committee) का गठन किया.
ये भी पढ़ें- CUET Exam 2022: परीक्षा में बराबर आए नंबर तो कैसे होगा चयन? DU कुलपति ने समझाई प्रक्रिया
उन्होंने आगे बताया कि प्रोफेसर भसीन शिकायत समिति की जांच में हस्तक्षेप कर रहे थे. जांच में पता चला कि उन्होंने शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया, जिसके बाद शासी निकाय ने उन्हें निलंबित कर दिया.
Twitter Down: अचानक ठप पड़ गया ट्विटर, यूजर्स को हुई बड़ी परेशानी
DU ने नोटिस भेजकर प्रोफेसर से मांग था जवाब
डीयू प्रशासन ने एसोसिएट प्रोफेसर मनमोहन सिंह भसीन को आगले आदेश तक कॉलेज में किसी भी प्रशासनिक पद पर बने रहने से रोक दिया है. सीवीएस की शासी निकाय ने एक नोटिस जारी कर इन आरोपों पर सफाई मांगी थी. जिसमें भसीन का स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाया गया और उनके द्वारा किए गए कदाचार स्थापित हो गए. नोटिस में भसीन को भविष्य में ऐसी गतिविधियां से खुद को दूर रखने और अपने आचरण में शिक्षकों की व्यावसायिक आचार संहिता का पालन करने की सलाह दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
DU: यौन उत्पीड़न के आरोप में एसोसिएट प्रोफेसर निलंबित, महिला शिक्षकों ने लगाए गंभीर आरोप