डीएनए हिंदी: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के एक और विधायक को धमकी भरी कॉल आई है. आंबेडकर नगर से विधायक अजय दत्त से शनिवार को 10 लाख रुपये की प्रोटेक्शन मनी मांगी गई है. इससे पहले बुराड़ी से उसके विधायक संजीव झा को फोन पर जान से मारने की धमकी का कॉल आया था.
आम आदमी पार्टी ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. AAP प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को हस्तक्षेप करना चाहिए. राज्यसभा सदस्य ने दावा किया कि अजय दत्त और संजीव झा को एक ही व्यक्ति ने कॉल किया था.
ये भी पढ़ें- 'तीस्ता सीतलवाड़ के पीछे सोनिया गांधी का हाथ', BJP ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
24 बार कॉल आ चुकी है कॉल
संजय सिंह ने कहा, “हमारे विधायक संजीव झा को 20 जून को धमकी भरी कॉल आई थी जिसके बाद हमने 21 जून को प्राथमिकी दर्ज कराई और मामला दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को सौंप दिया गया था. इसके बाद भी संजीव झा को उगाही के लिए अब तक 24 बार कॉल आ चुकी है. अब विधायक अजय दत्त को उगाही और जान से मारने की धमकी भरी कॉल आई है. माफिया की हिम्मत तो देखिये.”
10 लाख की मांगी प्रोटेक्शन मनी
उन्होंने कहा, “दिल्ली की यह हालत है. राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है.” संजय सिंह ने कहा कि संजीव झा को 20 जून को आई कॉल का ऑडियो रिकॉर्डिंग सुना जिसमें कॉल करने वाला व्यक्ति विधायक से 10 लाख रुपये की मांग कर रहा है. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को विक्की कोबरा और गैंगस्टर नीरज बवाना का साथी बताया और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो उनकी और उनके परिवार की हत्या कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- Maharashtra में सियासी हलचल तेज, वडोदरा में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात
WhatsApp पर भेजा पिस्टल का वीडियो
आप विधायक अजय दत्त ने कहा कि उन्हें 22 जून को कॉल आई थी. बवाना इस समय दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है. आंबेडकर नगर के विधायक ने कहा, “व्हाट्सऐप पर कॉल करने वाले ने मुझसे कहा कि मैं ‘प्रोटेक्शन मनी’ के तौर पर पांच लाख रुपये दूं वरना वह मुझे गोली मार देगा. बाद में उसने मुझे वीडियो भेजा जिसमें दिखाया गया था कि मुझे मारने के लिए पिस्तौल में गोली कैसे डाली जाएगी.”
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
AAP के एक और विधायक को धमकी, मांगी 10 लाख की प्रोटेक्शन मनी, WhatsApp पर भेजा वीडियो