अगले कुछ घंटों में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम से पर्दा उठ जाएगा. बुधवार शाम सात बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. इसमें नए नेता का औपचारिक चुनाव किया जाएगा. इससे पहले दोपहर में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. इसमें रविशंकर प्रसाद और ओमप्रकाश धनखड़ को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया. संसदीय बोर्ड की बैठक में सीएम पद के लिए चार नामों की लिस्ट बनाई गई. इन्हीं में से किसी एक का विधायक दल का नेता चुना जाना तय है.

लिस्ट में शामिल चार नाम किनके हैं, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरएसएस ने रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पहली पसंद बताया है और वे रेस में आगे चल रही हैं. 

यह भी पढ़ेंः Delhi New CM Announcement: पर्ची से होगा दिल्ली CM का फैसला? BJP संसदीय बोर्ड की बैठक में लगी मुहर, RSS ने भेजा ये नाम

रेखा गुप्ता का जन्म हरियाणा के जींद जिले के नंदगढ़ गांव में हुआ था. हालांकि, उनकी पूरी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई क्योंकि रेखा गुप्ता के जन्म के दो साल बाद ही उनके पिता की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी लग गई और उनका पूरा परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया. पढ़ाई के दौरान वे ABVP यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी और राजनीति में सक्रिय हुईं. 

यह भी पढ़ेंः Delhi politics: रेखा गुप्ता के इस सोशल मीडिया पोस्ट के क्या मायने, राजतिलक की तैयारी शुरू हो गई?

50 साल की रेखा गुप्ता इन चुनावों में शालीमार बाग सीट से पहली बार विधायक चुनी गईं. इससे पहले वे पार्षद, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की महासचिव और अध्यक्ष रह चुकी हैं. वे पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य हैं और दिल्ली राज्य इकाई की महासचिव हैं। एलएलबी की डिग्री ले चुकी रेखा गुप्ता आरएसएस से लंबे समय से जुड़ी हुई हैं और भाजपा की जमीनी नेताओं में उन्हें गिना जाता है.

बताया जा रहा है कि आरएसएस ने दिल्ली में किसी महिला को सीएम बनाने का विचार दिया जिसे बीजेपी ने मान लिया. इसके बाद रेखा गुप्ता दौड़ में सबसे आगे निकल गईं. अगर अटकलें सही साबित होती हैं तो दिल्ली को चौथी महिला मुख्यमंत्री मिल सकती है. सुषमा स्वराज के बाद रेखा गुप्ता दिल्ली की दूसरी भाजपाई महिला सीएम बन सकती हैं.

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
who is Rekha Gupta who is going to be new chief minister of Delhi
Short Title
कौन हैं Rekha Gupta, जो बन गई हैं दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rekha Gupta 1
Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं Rekha Gupta, जो बन गई हैं दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री

Word Count
402
Author Type
Author
SNIPS Summary
रेखा गुप्ता दिल्ली के अगले सीएम की रेस में आगे बताई जा रही हैं. यदि उन्हें भाजपा विधायक दल का नेता चुना जाता है तो वे दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी.
SNIPS title
कौन हैं Rekha Gupta, क्या बनने वाली हैं दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री?