डीएनए हिंदी: Shraddha Murder Case के आरोपी आफताब न्यायिक हिरासत में है. आफताब दिल्ली की तिहाड़ जेल में है और यहां उसकी पहली रात बड़े ही तनाव में गुजरी. बताया जा रहा है कि आफताब को जब जेल नंबर-4 रखा गया. वहां पहुंचने तक वह सामान्य था और जेल में दूसरे कैदियों से अंग्रेजी में बात कर रहा था. थोड़ी देर बाद जेल के वार्डन ने आफताब को दूसरे कैदियों से अलग रहने को कहा. इसके बाद वह तनाव में आ गया. खबर है कि आफताब ने तिहाड़ जेल के मैनुअल के हिसाब से मिलने वाला वही सादा खाना खाया और पूरी रात कंबल ओढ़कर आराम से सोया. पुलिस सीसीटीवी कैमरे से उसकी निगरानी कर रही थी.
सूत्रों की मानें तो सोमवार 28 नवंबर को आफताब का नार्को टेस्ट हो सकता है. नार्को टेस्ट में श्रद्धा मर्डर केस का पूरी सच्चाई बाहर आने की उम्मीद है. शनिवार (26 नवंबर) को सुनवाई के बाद कोर्ट ने श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इससे पहले वह पुलिस रिमांड में था. बता दें कि इस मामले की जांच तेजी से चल रही है. पुलिस ने दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र में केस की जांच पड़ताल की. आफताब को उसके छतरपुर वाले घर भी ले जाया गया था जहां उसने बेरहमी से श्रद्धा को मौत के घाट उतारा था और उसके शव के टुकड़े किए थे.
श्रद्धा मर्डर केस: तिहाड़ जेल में कैसे गुजरी आफताब की रात? #ShraddhaWalkar #AftabPoonawalla pic.twitter.com/bakNjot3xs
— DNA Hindi (@DnaHindi) November 27, 2022
यह भी पढ़ें: Video: मध्यप्रदेश की सड़कों पर बाइक चलाते दिखे राहुल गांधी, भीड़ काबू करने में पुलिस के छूटे पसीने
आफताब पर आरोप है कि उसने पहले श्रद्धा को जान से मारा और बाद में उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए. शव के इन टुकड़ों को उसने अपने घर के फ्रिज में रखा. श्रद्धा की लाश के टुकड़ों के लिए आफताब ने नया फ्रिज खरीदा था. इसके पैसे श्रद्धा के बैंक अकाउंट से ही निकाले गए थे. शव के टुकड़े फ्रिज में रखे गए और धीरे-धीरे इन्हें दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: 'लाट साहब के ठाठ, 10 कर्मचारी कर रहे सेवा', BJP ने जारी किया सत्येंद्र जैन का नया VIDEO
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shraddha Murder Case: दूसरे कैदियों के सामने अंग्रेजी झाड़ रहा था आफताब, पुलिसवालों ने बंद कराई बोलती