डीएनए हिंदी: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्टडी में हैं. अब सत्येंद्र जैन ने हैरान करने वाला दावा किया है. सत्येंद्र जैन को कुछ कागजात दिखाए जाने के बाद उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमित हो जाने की वजह से उनकी याद्दाश्त चली गई है. सत्येंद्र जैन के इस दावे पर AAP के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने तंज कसते हुए उन्हें 'भारत रत्न' बता दिया.

सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट को प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि सत्येंद्र जैन ने याद्दाश्त खोने का दावा किया है. 30 मई को गिरफ्तार किए गए सत्येंद्र जैन फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. उनकी जमानत याचिका पर शनिवार को फैसला आना है.

यह भी पढ़ें- Salman Khan Death Threat: Lawrence Bishnoi पर मुंबई पुलिस के सामने क्या बोले सलमान खान?

कुमार विश्वास ने कसा तंज
इसी खबर के बाद डॉ. कुमार विश्वास ने तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'भारत रत्न, हवाला के पेपर देख बोले मंत्री जी- कोरोना से मेरी याद्दाश्त चली गई'. आपको बता दें कि AAP के संस्थापक सदस्यों में रहे कुमार विश्वास की राहें अब AAP से जुदा हो गई हैं. अक्सर वह AAP पार्टी की नीतियों और उसके नेताओं की खुलेआम आलोचना करते रहते हैं.

ईडी ने कोर्ट में कहा कि सत्येंद्र जैन कोरोना के कारण याद्दाश्त जाने का दावा कर रहे हैं. ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, सत्येंद्र जैन ने यह दावा तब किया, जब उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस के दस्तावेज दिखाकर सवाल पूछे गए. सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला के जरिए पैसे मंगाने का मामला चल रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
satyendra jain i have lost memory due to covid kumar vishwas taunts
Short Title
Satyendra Jain ने पूछताछ में कहा- कोरोना से मेरी याद्दाश्त चली गई
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सत्येंद्र जैन के दावे पर कुमार विश्वास ने कसा तंज
Caption

सत्येंद्र जैन के दावे पर कुमार विश्वास ने कसा तंज

Date updated
Date published
Home Title

Satyendra Jain ने पूछताछ में कहा- कोरोना से मेरी याद्दाश्त चली गई, कुमार विश्वास ने बताया 'भारत रत्न'