डीएनए हिंदी: डिप्रेशन आजकल सभी को अपनी चपेट में लेता जा रहा है और अब एक सुरक्षा अधिकारी को भी अपनी चपेट में लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के एक अधिकारी ने दिल्ली के ही अपने कार्यालय की 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है.
इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि रॉ के ये अधिकारी पिछले काफी वक्त से मानसिक तनाव में चल रहा था. पुलिस ने बताया कि लोधी कॉलोनी स्थित रॉ कार्यालय से सूचना मिली थी कि अधिकारी ने अनजान कारणों से 10वीं मंजिल से छलांग लगा दी. जमीन पर गिरने के कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैय बताया जा रहा है कि अधिकारी पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे. मामले की जांच की जा रही है और सभी एंगल से जांच की जा रही है क्योंकि वे एक बेहद अहम एजेंसी के अधिकारी थे.
महिला सुरक्षा पर दिल्ली का पड़ोसी शहर सतर्क, रात में टैक्सी न मिली तो घर तक छोड़ेगी पुलिस
आपको बता दें कि RAW एक ऐसी एजेंसी है जो की खुफिया तरीके से कार्य करती है. यह एजेंसी ऐसी है जिसमें काम करने वाले अधिकारी के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं होती है. यह मुख्य तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए काम करती है और इसके दुनिया के लगभग सभी देशों में एजेंट हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
RAW का अधिकारी दिल्ली में दफ्तर की 10वीं मंजिल से कूदा, डिप्रेशन के कारण दी जान