डीएनए हिंदी: कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ओला ने अपने ई-स्कूटर बेचने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली पुलिस ने इसी कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. देश के अलग-अलग हिस्सों से इस गिरोह के 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस गिरोह ने कम से कम 1,000 लोगों को अपना शिकार बनाया. इस गिरोह के लोग ओला की ई-स्कूटी बेचने के नाम पर लोगों से पैसे ले लेते थे. इसके लिए गिरोह से जुड़े लोगों ने फर्जी वेबसाइट बना रखी थी. मामले में ज़्यादा जांच जारी है.
सूत्रों के मुताबिक, इस गिरोह से जुड़े लोग देश के अलग-अलग राज्यों में बैठकर ओला स्कूटी बेचने के नाम पर ठगी का धंधा चला रहे थे. इसमें से दो आरोपियों को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था. इन लोगों ने ओला स्कूटी के नाम पर एक फर्जी वेबसाइट डिजाइन की थी. इसी वेबसाइट के ज़रिए लोगों को चकमा दिया जाता था. बताया गया कि यह वेबसाइट सर्च इंजन में रैंक कर रही थी इसलिए लोग इसे असली मान बैठते थे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाले केस में सुनवाई से पहले ED ने AAP नेता और हैदराबाद के व्यापारी को किया गिरफ्तार
फर्जी वेबसाइट बनाकर कर दिया घोटाला
दिल्ली पुलिस की डिस्ट्रिक्ट साइबर क्राइम पुलिस ने इस गिरोह का फंडाफोड़ किया है. पुलिस का कहना है कि यह घोटाला करोड़ों रुपये का है. इसी केस के सिलसिले में बेंगलुरु, गुरग्राम और पटना में छापेमारी की गई. इन छापेमारियों में कुल 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही लोग ओला ई-स्कूटी के बारे में जानकारी लेने के लिए गूगल पर सर्च करते थे उन्हें यही वेबसाइट दिखती थी.
यह भी पढ़ें- संजय राउत ने किया दावा- हर बागी कैंप में होता है 'एकनाथ शिंदे', इनका गुट भी टूट जाएगा
Delhi | District Cyber Crime Police busted a pan India Ola electric scooty scam, that affected more than 1000 victims of crores of Rupees. 20 scammers arrested in a combination of raids in Bengaluru (Karnataka), Gurugram (Haryana) and Patna (Bihar): DCP Outer North, Devesh Mahla
— ANI (@ANI) November 14, 2022
पीड़ित इस वेबसाइट को खोलकर अपनी जानकारी सबमिट करते थे, तो बेंगलुरु में बैठे दोनों आरोपी पीड़ितों की डिटेल और उनके मोबाइल फोन नंबर दूसरे राज्यों में बैठे अपने गैंग के साथियों के साथ शेयर कर देते थे. इसके बादस तेलंगाना और बिहार में बैठे गैंग के दूसरे सदस्य पीड़ितों को फोन करके ओला स्कूटी बुक करने के नाम पर 499 रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहते थे.
यह भी पढ़ें- Bihar News: मिड डे मील में निकले कीड़े, प्रिसिंपल बोला - कीड़े में विटामिन होता है चुपचाप खा लो
जब पीड़ित इस गैंग के सदस्यों को 499 रुपये ट्रांसफर कर देते थे, तो गैंग के सदस्य स्कूटी के इंश्योरेंस स्कूटी के टैक्स और स्कूटी के ट्रांसपोर्टेशन चार्जेस के नाम पर एक-एक पीड़ित से तकरीबन 60 से 70 हज़ार रुपये वसूल लेते थे. अभी इस मामले में और आरोपियों की तलाश की जा रहा है. इस केस के पीड़ितों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ओला ई-स्कूटी की फर्जी वेबसाइट बनाकर हजारों को लगाया चूना, 20 आरोपी हुए गिरफ्तार