डीएनए हिंदी: पिछले कुछ दिनों से देश में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. आज एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर (Earthquake in Delhi-NCR) में भूकंप के तेज झटके लगे हैं. हालांकि रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 2.5 ही मापी गई है.जानकारी के मुताबिक भूकंप 5 किलोमीटर की गहराई था और इसका मुख्य केंद्र भी राजधानी दिल्ली ही था.
अहम बात यह है कि भूकंप के यह झटके काफी निम्न तीव्रता वाले रहे हैं लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि आए दिन भूकंप के ये झटके लगना कोई सामान्य संकेत नहीं है. अहम बात यह है कि दिल्ली को भूकंप के लिहाज से काफी सेंसिटिव एरिया माना जाता है, इसकी वजह क्षेत्रीय जनसंख्या घनत्व भी है. ऐसे में आए दिन आ रहे इन भूकंपों ने चिंताएं बढ़ा दी हैं.
इमरान खान के लिए हो रही इन दो खूबसूरत पाकिस्तानी महिलाओं में लड़ाई, साथ देने और न देने का है मामला
An earthquake of magnitude 2.5 occurred 8 km west of New Delhi at around 9.30pm today. The depth of the earthquake was 5 km below the ground: National Center for Seismology pic.twitter.com/f0V0A2Mtky
— ANI (@ANI) November 29, 2022
गौरतलब है कि दिल्ली मे पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. ऐसे में लोगों में इस बार आए भूकंप से दहशत है. इसकी एक वजह यह भी है कि इस बार के भूकंप का केंद्र भी दिल्ली ही है. हालांकि इस बार भूकंप की तीव्रता कम थी तो लोग ट्विटर पर ही पूछने लगे कि क्या सच में भूकंप आया है.
Did anyone feel earthquake in Delhi?
— Proud Indian (@proud_indian33) November 29, 2022
Ya bas mujhe hi feel hua😕#earthquake
श्रद्धा मर्डर केस में कोर्ट ने दी आफताब के नार्को टेस्ट की मंजूरी, ये दो तारीख की हैं तय
Delhi residential to earthquake: pic.twitter.com/l6Of3Z0A06
— LALIT 🇮🇳 (@lalittsays) November 29, 2022
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एक महीने में तीसरी बार हिली दिल्ली, हल्के झटकों से लोगों में फैला खौफ