डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1 के क्लब 'द कोड' (The Code Club) में एंट्री को लेकर जमकर हंगामा हुआ. घटना 18 सितंबर की रात की है. सामने आए सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में देखा जा सकता है कि क्लब में एंट्री को लेकर हुए झगड़े के बाद बाउंसरों ने कुछ लोगों पर हमला कर दिया. अब एक महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. महिला का आरोप है कि क्लब के बाउंसरों ने उनके दोस्तों के साथ मारपीट की और उनके कपड़े भी फाड़ दिए. पुलिस (Delhi Police) ने शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली है.
पुलिस के मुताबिक, 18 सितंबर को रात के लगभग 2:15 बजे कोटला मुबारकपुर थाने में एक पीसीआर कॉल आई जिसमें क्लब के बाउंसरों द्वारा महिला के साथ दुर्व्यवहार और कपड़े फाड़ने की घटना के बारे में बताया गया था. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पीसीआर कॉलर के कपड़े अस्त-व्यस्त थे. पूछताछ करने पर बताया गया कि उनके कपड़े बाउंसरों और क्लब के मैनेजर्स ने फाड़े.
यह भी पढ़ें- शव रखकर प्रदर्शन करने वालों पर CM Yogi का एक्शन, बदल गए अंत्योष्टि के नियम
बाउंसरों पर महिला को गलत तरीके से छूने का आरोप
महिला ने आगे बताया कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और मारपीट की गई. साथ ही, गलत तरीके से छुआ भी था. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ एक पार्टी के लिए क्लब आई थीं, जहां एंट्री को लेकर उनके बीच बहस हुई और बाउंसर आक्रामक हो गए और उन्हें और उनके दोस्तों को पीटा. मामले की जांच के दौरान उक्त घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए क्लब और आसपास के अन्य शोरूम के सीसीटीवी कैमरों की।जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- सचिन पायलट को मिलेगी राजस्थान की गद्दी या कोई तीसरा चेहरा? आज होगा फैसला
इसके अलावा, क्लब के बाउंसरों की जानकारी भी ली गई है. आरोपों पर क्लब का कहना है कि महिला झूठ बोल रही हैं. उन्होंने क्लब में एंट्री के लिए बदतमीजी की और उनके साथी नशे में धुत थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
क्लब में एंट्री को लेकर हंगामा, बाउंसरों ने पीटा, महिला के कपड़े फाड़ने का आरोप