डीएनए हिंदी: एक वक्त था जब लोग किसी को मुसीबत में देखकर उसकी मदद करते थे लेकिन अब वही लोग अपनी जेब से फोन निकालकर घटना का वीडियो बनाने लगते हैं. कुछ ऐसा ही दिल्ली के मालवीय नगर के पास हुआ. यहां बीच सड़क पर बेरहमी से चाकू घोंपकर मयंक नाम के युवक की हत्या कर दी गई लेकिन लोग उसे बचाने और मदद करने के बजाए तमाशा देखते रहे. इस घटना का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
दरअसल, दिल्ली के इस मामले की जब जांच की गई तो पता चला है कि मृतक युवक होटल मैनेजमेंट का प्रोफेशनल कोर्स कंप्लीट कर चुका है और वह 11 अगस्त को दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में अपने दोस्त के साथ बैठा हुआ था इस दौरान ही उस पर 4-5 लोगों ने हमला कर दिया.
देश की राजधानी में बीच सड़क 25 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या, मालवीय नगर की है घटना, भीड़ देखती रही तमाशा #MalviyaNagar #DelhiPolice pic.twitter.com/korQ9Za0sf
— Zee News (@ZeeNews) August 12, 2022
बहस के बाद किया जानलेवा हमला
जानकारी के मुताबिक अज्ञात लोगों से मयंक की किसी बात को लेकर बहस हुई थी और यह बहस ही उसकी मौत की वजह बन गई. बहस के दौरान ही 4-5 लड़कों ने मयंक और उसके दोस्त पर पत्थरों से हमला कर दिया है. उन लोगों द्वारा जानलेवा हमले होता देख मयंक और उसका दोस्त अपनी जान बचाकर भागने लगे और वे हमलावर मयंक का पीछा कर रहे थे. वहीं डीडीए मार्केट के पास ही बीच सड़क पर उन लोगों ने मयंक पर चाकुओं से हमला बोल दिया.
पीएम मोदी पर झूठ की गठरी कल्चर को लेकर निशाना क्यों साध रही है कांग्रेस?
फरार हैं सभी आरोपी
हैरानी वाली बात यह है कि इस दौरान डीडीए मार्केट के पास अनेकों लोग थे लेकिन किसी ने भी इन हमलावरों को रोकने की या मयंक को बचाने की कोशिश नहीं की. मयंक को दिल्ली के एम्स अस्पताल में लाया गया था लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और युवक की मौत हो गई थी. इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है लेकिन अभी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और वे स्वतंत्र घूम रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सरेआम सड़क पर युवक को चाकुओं से गोदा, लोग तमाशा देखते रहे लेकिन नहीं किया बीच-बचाव