डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में यातायात की जान मानी जाने वाली दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के यात्रियों को रविवार के दिन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इस दिन दिल्ली मेट्रो की सबसे लंबी लाइनों में से एक ब्लू लाइन के कुछ स्टेशनों पर यात्रियों को दिक्कत आ सकती है. इन रूटों पर मरम्मत का कार्य जारी है और इसके चलते यात्रियों को इस दिन थोड़ा सावधान रहकर दिल्ली मेट्रो में निकलना होगा.
जानकारी के मुताबिक रविवार को मेट्रो स्टेशनों पर पहले से तय मरम्मत कार्य के चलते ट्रेन सेवाओं को निलंबित किया गया है हालांकि यात्रियों के लिए रुकावट सिर्फ ब्लू लाइन पर ही रहेगी. अन्य सभी रूटों पर दिल्ली मेट्रो के चक्के यथावत ही चलेंगे. इस मुद्दे पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक एडवाइजरी भी जारी की है.
पहाड़ों में बर्फबारी के बाद देश के इन राज्यों में शीतलहर के साथ होगी सर्दी की शुरुआत
DMRC की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर मोती नगर से कीर्ति नगर तक मरम्मत होनी है. ऐसे में तय शेड्यूल के तहत द्वारका सेक्टर 21 से लेकर नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी या वैशाली जाने वाली ब्लू लाइन पर 13 नवंबर यानि रविवार के लिए ट्रेन सेवाओं में कुछ बदलाव किया गया है.
हेमंत सोरेन सरकार ने 27% तक किया OBC आरक्षण, राज्य में अब होगा 77% का कोटा
डीएमआरसी के अनुसार रमेश नगर से कीर्ति नगर तक ट्रेन सेवा शुरू होने से सुबह 7 बजे तक ट्रेनें नहीं चलेंगी. इसलिए मोती नगर मेट्रो स्टेशन ट्रेन सेवाएं शुरू होने यानि सुबह 7 बजे तक बंद रहेगा. वहीं ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 से रमेश नगर तक और कीर्ति नगर से नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी या वैशाली तक सेवाएं अन्य दिनों की तरह सुचारू रहेंगी. ऐसे में आप यदि इस रूट पर ज्यादा यात्रा करते हैं तो आपको इस कार्यक्रम के अनुसार ही अपनी यात्रा निर्धारित करनी चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली मेट्रो के यात्री ध्यान दें, रविवार को ब्लू लाइन के इन स्टेशनों पर ठप रहेगी सुविधा