डीएनए हिंदी: बिहार में राजनीति में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) हमेशा ही एक अहम मुद्दा रही है क्योंकि राज्य सरकार पर यह आरोप लगते रहे हैं कि बंदी के बावजूद आसानी से शराब बेची जा रही है. इस मामले में अब बिहार की सत्ताधारी एनडीए (NDA) के घटक दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने कहा है कि गरीबों को भी अमीरों की तरह छिपकर शराब पीने चाहिए.
मांझी ने गरीबों को शराब पीने को लेकर कहा है कि कि शराब पीने की कला (Liquor Ban In Bihar) अमीर लोगों से सीखें, जो नशे के बाद हंगामा नहीं करते और चुपचाप सो जाते हैं. मांझी ने शनिवार को पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही. उन्होंने एक शराबी व्यक्ति की गिरफ्तारी को लेकर कहा है कि अनर्थ हो रहा है.
RJD नेता जगदानंद सिंह बोले- RSS के जैसा ही है PFI का संगठन, क्यों कहते हो देशद्रोही?
एक दो पैग में नहीं है कोई दिक्कत
मांझी ने गरीबों को सलाह देते हुए कहा, "एक या दो पैग लेने में कुछ भी गलत नहीं है. उन्हें (गरीबों को) बड़े साहबों का अनुकरण करना चाहिए जो चुपचाप रात में कुछ घूंट का आनंद लेते हैं और सो जाते हैं. इसलिए कभी पकड़े नहीं जाते." इसके साथ ही मांझी ने चिकित्सकीय आधार पर सीमित मात्रा में शराब के फायदे बताने वाले अखबार के लेखों का भी हवाला दिया.
उन्होंने कहा, "गरीब, मजदूर चाहे वो किसी भी जाति, धर्म के हों, दिन भर कठिन मेहनत के बाद आराम चाहते हैं लेकिन पीने के बाद हंगामा के कारण वो बदनाम हैं. अगर वो सही से पीना सीख जाएं और संयमित रहें तो कोई परेशानी नहीं होगी."
दो दिन की ED रिमांड पर भेजे गए Mamata के मंत्री, अर्पिता मुखर्जी की भी हुई गिरफ्तारी
ज्वलंत रहा है मुद्दा
गौरतलब है कि बिहार की रानजीति में शराबबंदी बड़ा मुद्दा है. पक्ष-विपक्ष के कई नेता दबी जुबान से शराबबंदी के कारण असुविधा की बात कहते हैं. हालांकि जीतन राम मांझी जैसे कुछ ही नेता हैं जो सरेआम ऐसे सवालों पर अपनी राय जाहिर करते रहे हैं और वे यह भी कह चुके हैं कि बिहार से शराबबंदी खत्म की जानी चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Liquor Ban पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज बोले- गरीब लोग भी पिएं शराब लेकिन...