बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मंगलवार दोपहर रिजल्ट जारी किया. राजनीति में आने से पहले डॉक्टर रहे सुनील कुमार उच्च शिक्षित होने के साथ मनोरंजन क्षेत्र से भी जुड़े हुए हैं. सुनील कुमार का जन्म 20 जनवरी, 1957 को बिहार के नालंदा जिले में हुआ था. उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री ली है और विधायक बनने से पहले डॉक्टर के रूप में प्रैक्टिस कर रहे थे.
सुनील कुमार 2005 में पहली बार बिहारशरीफ सीट से जीतकर विधायक बने थे. उन्हें राजद के कद्दावर नेता और लालू यादव के करीबी रहे पप्पू खान को हराकर जीत हासिल की थी. हालांकि, वे इससे पहले भी दो बार चुनाव लड़ चुके थे, लेकिन जीत नहीं मिली थी. 2005 और 2010 में उन्होंने जदयू के टिकट पर जीत हासिल की थी. 2013 में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया और 2015 तथा 2020 में इसी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की.
राजनीति के अलावा सुनील कुमार फिल्मों की दुनिया में भी सक्रिय हैं. वे अब तक तीन भोजपुरी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. वे फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं. उनकी पत्नी का नाम सुनीता देवी है. सुनील कुमार अपने इलाके में कुशवाहा समाज के मजबूत नेताओं में गिने जाते हैं.
- Log in to post comments

Bihar Education Minister: कितने पढ़े लिखे हैं बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार?