डीएनए हिंदी: बिहार के सीतामढ़ी जिले के महिंदवाड़ा थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने घर में सोए बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. हत्या के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है. पुलिस के मुताबिक, शाहपुर सुमौल गांव के रहने वाले सीताराम राय (63) और उनकी पत्नी फूलो देवी (57) शुक्रवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में सो गये थे. शनिवार की देर सुबह तक जब दोनों नहीं जागे तब घर के दूसरे सदस्यों को शक हुआ. कमरे में जाने पर दोनों का शव खून से लथपथ पाया गया.
इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और घटनास्थल का जांच पड़ताल करने के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें - राहुल गांधी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रात में किया जाएगा ब्लास्ट
सीतामढ़ी सदर के पुलिस उपाधीक्षक सुबोध कुमार ने कहा कि दोनो शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चला है.
घर से कुछ दूरी पर सड़क पर गिरा एक देसी पिस्तौल बरामद किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों के भागने के क्रम में पिस्तौल गिर गया हो. सूत्रों के मुताबिक, मृतक ब्याज पर पैसा देते थे, आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया हो. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें - Shraddha Case: महरौली के जंगलों से मिली हड्डियों का क्या है राज? पुलिस भी देख रह गई दंग
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सीतामढ़ी में बुजुर्ग दंपति के साथ दरिंदगी, धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट