डीएनए हिंदी: सोमवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे को 13 रनों से हरा दिया. आवेश खान ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए, तो दीपक चाहर, कुलदीप और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट झटके. भारत न 3-0 से सीरीज क्लीन स्वीप कर ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 289 रन बनाए. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम सिकंदर रजा के शतक की बदौलत 276 रन बनाने में कामयाब रही. 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय की शुरुआत सधी हुई रही. कप्तान केएल राहुल और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े. 30 रन बनाकर राहुल आउट हुए, तो शुभमन गिल ने पारी संभाली. हालांकि दूसरी छोर से धवन उनका साथ ज्यादा देर तक नहीं निभा सके. इसके बाद बाद ईशान किशन और गिल के बीच 140 रन की साझेदारी हुई. किशन 50 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन दूसरी ओर गिल जमे रहे. 

धोनी के साथ प्रैक्टिस करने के बाद सचिन के साथ डिनर करेगा ये युवा भारतीय बल्लेबाज! देखें वीडियो

हालांकि इसके बाद गिल को किसी का साथ नहीं मिली और वो 130 रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 289 रन बनाए. जिम्बाब्वे की ओर से ब्राड इवांस ने 5 विकेट झटके. 290 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तीसरे ही ओवर में उनको पहला झटका लग गया. हालांकि इसके बाद 15 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरा. 

पुछल्ले बल्लेबाजों ने फिर किया परेशान

35 ओवर तक 156 रन बनाने वाली जिम्बाब्वे के 7 विकेट गिर गए थे और ऐसा लग रहा था कि मैच जल्द ही खत्त हो जाएगा. लेकिन सिकंदर रजा और ब्राड इवांस ने शानदार साझेदारी कर टीम को जीत के दहलीज तक पहुंचा दिया. आवेश खान ने ब्राड को आउट तो कर दिया लेकिन सबसे बड़ा खतरा बन चुके सिकंदर रजा अभी भी क्रीज पर मौजूद थे. आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी. इस मैच के सबसे महंगे गेंदबाज आवेश खान को आखिरी ओवर थमाया गया और उन्होंने सिर्फ 2 रन खर्च किए और आखिरी बल्लेबाज को आउट कर दिया. हालांकि मैच का पाशा शार्दुल ठाकुर ने सिकंदर रजा को आउट कर पलटा. जब उन्होंने 49वें ओवर में शुभमन गिल के हाथों शानदार कैच करवाया.  इस तरह भारत ने 13 रनों से मैच जीतकर, सीरीज का क्वीन स्वीप कर लिया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
zimbabwe vs india 3rd odi sikander raza century india win by 13 runs deepak chahar shubman gill
Short Title
सिकंदर रजा ने लगभग छीन ली थी भारत से जीत लेकिन फिर इस गेंदबाज ने कराई वापसी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Zimbabwe vs India 3rd ODI match result
Caption

Zimbabwe vs India 3rd ODI match result

Date updated
Date published
Home Title

सिकंदर रजा ने लगभग छीन ली थी भारत से जीत लेकिन फिर इस गेंदबाज ने कराई वापसी, पढ़ें पूरी कहानी