डीएनए हिंदी: भारत ने शुक्रवार को महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में चीन को 2-0 से हराकर कांस्य पदक जीता. भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत की. 13वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को शर्मिला देवी ने गोल में तब्दील कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी.
इसके बाद भारत ने 19वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया जिसे गुरजीत ने शानदार ड्रैग-फ्लिक में तब्दील कर 2-0 से बढ़त दिलाई. पहले हाफ में भारतीय टीम ने दो गोल किए हालांकि दोनों टीमें दूसरे हाफ में एक भी गोल नहीं कर सकीं.
Our 🥉 medal winning game against 🇨🇳 from the perspective of the 📸! #IndiaKaGame #WAC2022 pic.twitter.com/ECjGxXV4Zf
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 28, 2022
चीन ने समय से 10 मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया लेकिन इसे गोल में तब्दील नहीं कर सकी. मैच के अंत में चीन ने दो मिनट में लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन भारतीय टीम ने गोल करने का कोई मौका नहीं दिया.
गंभीर बीमारियों को मात देकर इन खिलाड़ियों ने की वापसी, Yuvraj Singh से लेकर Serena Williams तक
टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक चौथा स्थान हासिल करने के बाद COVID-19 महामारी के कारण अभ्यास की कमी गत चैंपियन भारतीय टीम को महंगी पड़ गई. टीम ने महत्वपूर्ण मैचों में खराब प्रदर्शन किया.
ओलंपिक पदक विजेता हॉकी खिलाड़ी Charanjit Singh का निधन, पाकिस्तान से लिया था ऐतिहासिक बदला
अपने पहले मैच में मलेशिया को 9-0 से हराने के बाद भारत को एशियाई खेलों के चैंपियन जापान के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. टीम ने सिंगापुर को 9-1 से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया लेकिन सेमीफाइनल में खराब प्रदर्शन ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उन्हें कोरिया ने 2-3 से शिकस्त देकर खिताब से दूर कर दिया.
- Log in to post comments
भारत ने चीन को 2-0 से हराकर कांस्य पदक जीता