डीएनए हिंदी: बुधवार को वेस्टइंडीज ने ग्रुप B क्वालीफायर्स के एक मुकाबले में जिम्बाब्वे को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. इस जीत ने वेस्टइंडीज के सुपर 12 में पहुंचने के उम्मीदें जिंदा कर दी है. होबार्ट में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 153 रन बनाए. 154 रनों लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम सिर्फ 122 रन पर ढेर हो गई. 31 रन से यह मुकाबला जीत अब वेस्टइंडीज की टीम अंक तालिका में आखिरी से तीसरे स्थान पर आ गई है.

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने तेज शुरुआत की लेकिन चौथे ओवर में ही उन्होंने काइल मायर्स का विकेट खो दिया. एविन लेविस और जॉनसन चार्ल्स ने पारी संभाली और टीम को पावरप्ले तक 49 तक पहुंचा दिया. 10वें ओवर में लेविस आउट हुए तो वेस्टइंडीज का स्कोर 77 पहुंच चुका था. इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और 101 के स्कोर पर वेस्टइंडीज ने अपने 6 विकेट गंवा दिए. अकील होसैन और रोवमन पावेल की बदौलत वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 153 रन बनाए. 

154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत काफी तेज रही लेकिन तीसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज रेगिस चकाबवा आउट हो गए. पावरप्ले तक 55 के स्कोर पर जिम्बाब्वे ने तीन विकेट गंवा दिए थे. ल्युक जॉन्ग्वे और वेस्ली मधीविरे के अलावा कोई भी खिलाड़ी 20 के स्कोर को पार नहीं कर सका और पूरी टीम 122 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह 31 रन से यह मुकाबला जीतकर वेस्टइंडीज ने सुपर 12 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने 4 विकेट झटके और मैच को वेस्टइंडीज के नाम कर दिया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
WI vs ZIM T20 World Cup 2022 highlights alzarri joseph bowling west indies beat zimbabwe
Short Title
होबार्ट में बरपा अल्जारी जोसेफ का कहर, वेस्टइंडीज ने दर्ज की पहली जीत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
wi vs zim highlights
Caption

wi vs zim highlights 

Date updated
Date published
Home Title

होबार्ट में बरपा अल्जारी जोसेफ का कहर, वेस्टइंडीज ने दर्ज की पहली जीत