डीएनए हिंदी: आईसीसी की ओर से गुरुवार को टेस्ट, वनडे और टी 20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया गया. खास बात यह है ​​कि तीनों ही टीम में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली जगह बनाने में विफल रहे हैं. भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज टेस्ट टीम में जगह बना पाए हैं. इनमें रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और आर. अश्विन का नाम शामिल है. वहीं टेस्ट और वनडे में भारत का कोई भी खिलाड़ी जगह नहीं बना पाया है. 

बाबर आजम वनडे और टी 20 के कप्तान 
खास बात यह है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम वनडे और टी 20 दोनों टीम के कप्तान चुने गए हैं. बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने टी 20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने सालभर में दमदार प्रदर्शन के बूते यह कामयाबी हासिल की है. 

Shikhar Dhawan के 12 शब्द और 3 इमोजी, जानिए क्या हैं मायने?

ICC टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 

दिमुथ करुणारत्ने, रोहित शर्मा, मार्नस लाबुेशन, जोए रूट, केन विलियमसन कप्तान, फवाद आलम, ऋषभ पंत, आर अश्विन, केल जेमिसन, हसन अली और शाहीन अफरीदी

 

U19 World Cup: Dhoni स्टाइल में ठोके 3 छक्के, इस ऑलराउंडर की Team India में जगह पक्की! देखें वीडियो

ICC वनडे टीम ऑफ द ईयर 
पॉल स्टर्लिंग, जानेमन मलान, बाबर आजम, फखर जमां, रेसी वेन डेर डूसेन, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, वानिंदु हसरंगा, मुस्तफिजुर रहमान, सिमी सिंह, दुष्मांता चमीरा 

ICC टी 20 टीम ऑफ द ईयर 
जोस बटलर, मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, एदेन मारक्रम, मिशेल मार्श, डेविड मिलर, तबरेज शम्सी, जोश हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा, मु​स्तफिजुर रहमान, शाहीन अफरीदी 

 

Rohit Sharma ने कम किया 6 किलो वजन, जानिए मैदान में कब तक लौट सकेंगे? 

क्या है ICC टीम ऑफ द ईयर?

ICC टीम ऑफ द ईयर साल के 11 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के नाम का ऐलान करती है. सालभर में अलग-अलग फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया जाता है. एक कैलेंडर वर्ष में चाहे खिलाड़ी ने बल्ले, गेंद या हरफनमौला प्रदर्शन किया हो. 


वुमन टीम में स्मृति मंधाना का नाम शामिल 
खास बात यह है कि आईसीसी टी 20 टीम में स्मृति मंधाना और वनडे में मिताली राज व झूलन गोस्वामी जगह बनाने में कामयाब रही हैं. 

Url Title
Virat Kohli missing in ICC Team of the Year, these 3 players from India included
Short Title
ICC Team of the Year में किसे मिली जगह, कौन हुआ बाहर?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
virat kohli
Caption

virat kohli

Date updated
Date published
Home Title

क्या है ICC Team of the Year?