डीएनए हिंदी: Virat Kohli Updates- हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में गुरुवार 18 मई का दिन पूरी तरह विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम हो गया. कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू (RCB) के लिए 63 गेंद में 100 रन की जोरदार पारी खेलते हुए उसे सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ जीत का दीदार करा दिया. इस जीत में कोहली ने न केवल इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में 4 साल बाद शतक बनाया, बल्कि RCB के पुराने टीम साथी क्रिस गेल (Chris Gayle) के सबसे ज्यादा 6 IPL शतक के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. वह गेल से भी आगे निकलते हुए एक ही टीम के लिए IPL में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं, क्योंकि गेल के शतक RCB के अलावा अन्य टीमों के लिए भी बने हैं. साथ ही कोहली ने मौजूदा IPL सीजन (IPL Season) में भी अपने 500 रन पूरे कर लिए. वे अब इस जोरदार लीग में 6 बार एक सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

आइए देखते हैं विराट कोहली का साल 2008 से 2023 तक हर सीजन में क्या रिकॉर्ड रहा है.

IPL 2008 में बनाए थे 165 रन

विराट कोहली ने अपने डेब्यू सीजन यानी IPL 2008 में 13 मैच खेलकर महज 165 रन बनाए थे. हालांकि उन्हें महज 157 गेंद ही खेलने का मौका इस सीजन में मिला था, जिस पर उन्होंने 105.09 के स्ट्राइक रेट से 18 चौके और 2 छक्के लगाकर इतने रन बनाए थे.

IPL 2009 में विराट के खाते में आए 246 रन

IPL 2009 में भी विराट को ऊपर खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला. उन्होंने 16 मैच में 219 गेंद खेलकर 112.32 के स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए, जिसमें उनकी मेडन फिफ्टी भी शामिल थी. उन्होंने 22 चौके और 8 छक्के इस सीजन में लगाकर अपनी बैटिंग से सभी को अवगत करा दिया था.

IPL 2010 में विराट ने छुआ 300 का आंकड़ा

विराट कोहली ने IPL 2010 के 16 मैचों में 212 गेंद ही खेलीं, लेकिन पहली बार 300+ का आंकड़ा पार करने में सफल रहे. इस सीजन में विराट ने 26 चौकों व 12 छक्कों की मदद से 144.81 के स्ट्राइक रेट के साथ 307 रन बनाए, जिसमें 50 रन का एक स्कोर था.

IPL 2011 से दिखा विराट का असली जलवा

दुनिया ने विराट का असली रंग IPL 2011 के सीजन से देखा, जब विराट ने 16 मैच में 460 गेंद पर 557 रन ठोक दिए. उन्होंने 55 चौकों और 16 छक्कों की मदद से सीजन में 4 फिफ्टी भी लगाईं. उनका स्ट्राइक रेट 121.08 दर्ज किया गया.

IPL 2012 में विराट ने बनाए 364 रन

IPL 2012 का सीजन विराट के लिए उनके टेलेंट के हिसाब से हल्का रहा. उन्होंने 16 मैच में 111.65 के स्ट्राइक रेट से 326 गेंद पर 346 रन बनाए, जिसमें 33 चौके और 9 छक्के थे, जबकि 2 अर्द्धशतक लगाने में वे सफल हुए थे.

IPL 2013 में कोहली दिखे 'विराट'

IPL 2013 में कोहली का 'विराट' रूप दुनिया ने देखा, जब उन्होंने 16 मैच में 457 गेंद पर 138.73 के स्ट्राइक रेट से 634 रन बना दिए. विराट ने 22 चौके और 7 छक्के लगाए, लेकिन 6 फिफ्टी ठोकीं. इससे विराट का सिंगल रन स्ट्राइकर वाला रूप देखने को मिला.

IPL 2014 में विराट ने बनाए 359 रन

IPL 2014 में विराट ने 14 मैच में 294 गेंद पर 23 चौके व 16 छक्कों की मदद से 359 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 122.10 रहा और उन्होंने सीजन में 2 ही अर्द्धशतक बनाए.

IPL 2015 में फिर 500+ हुए विराट

विराट कोहली IPL 2015 में फिर अलग रंग में दिखे. उन्होंने 16 मैच में 386 गेंद पर ही 505 रन बना दिए. 130.82 के स्ट्राइक रेट से इस सीजन में उन्होंने 3 फिफ्टी के साथ 35 चौके और 23 छक्के लगाए.

IPL 2016 है अब तक का सबसे 'विराट' सीजन

IPL 2016 को विराट कोहली के करियर का सबसे सुनहरा अध्याय कहा जा सकता है. विराट ने 16 मैच में महज 640 गेंद पर 973 रन ठोक दिए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 152.03 रहा. उन्होंने अपना पहला IPL शतक ही नहीं बनाया, बल्कि इस सीजन में कुल 4 शतक ठोके और 7 फिफ्टी भी लगाईं. विराट के खाते में 83 चौके और 38 छक्के इस सीजन में दर्ज किए गए.

IPL 2017 में कम मैच खेले तो हल्का रहा प्रदर्शन

विराट कोहली के स्तर के हिसाब से IPL 2017 को 'हल्का' कह सकते हैं. हालांकि इस सीजन में विराट को 10 मैच ही खेलने के लिए मिले, जिसमें 252 गेंद में 308 रन बनाए. उन्होंने 4 फिफ्टी भी लगाईं और स्ट्राइक रेट भी 122.22 का रहा. साथ ही 23 चौके और 11 छक्के भी खाते में आए. कम मैच के लिहाज से देखें तो यह प्रदर्शन उतना बुरा भी नहीं लगेगा.

IPL 2018 में 5वीं बार 500 के पार पहुंचे विराट

विराट कोहली ने IPL 2023 से पहले आखिरी बार 500 रन का शिखर IPL 2018 में ही छुआ था. विराट ने 5वीं बार 500 रन बनाने के लिए 14 मैच में 52 चौके और 18 छक्कों की मदद से 4 फिफ्टी के साथ 139.10 का स्ट्राइक रेट छुआ था. उन्होंने 381 गेंद में 530 रन का आंकड़ा इस सीजन में हासिल किया.

IPL 2019 में विराट ने 464 रन

IPL 2019 के सीजन में विराट ने 14 मैच में 328 गेंद पर 141.46 के स्ट्राइक रेट से 464 रन बनाए. इस सीजन में उन्होंने अपना 5वां IPL शतक भी बनाया और 2 फिफ्टी भी 46 चौकों व 13 छक्कों की मदद से लगाईं.

IPL 2020 में भी 450+ छूने में सफल रहे विराट

IPL 2020 में विराट कोहली 500 रन का शिखर तो नहीं छू सके, लेकिन फिर से उनका कुल स्कोर 450 से ज्यादा रहा. उन्होंने 15 मैच में 384 गेंद पर 466 रन बनाए. 121.35 के स्ट्राइक रेट से बने इन रनों में उन्होंने 23 चौके और 11 छक्के लगाए, जबकि 3 अर्द्धशतक उनके खाते में आए.

IPL 2021 में भी 400 पार करके ठहरा बल्ला

विराट कोहली के लिए IPL 2021 लगातार दूसरा सीजन रहा, जब वे 500 रन तक नहीं पहुंचे. उन्होंने 15 मैच में 339 गेंद पर 119.46 के स्ट्राइक रेट से 405 रन बनाए, जिसमें 3 फिफ्टी भी 43 चौकों व 9 छक्कों के साथ शामिल रहीं.

IPL 2022 में देखा सबसे खराब दौर

विराट कोहली ने अपने करियर का सबसे खराब दौर IPL 2022 के सीजन में देखा. हालांकि इस खराब दौर में भी कोहली 16 मैच में 341 रन बनाने में सफल रहे, लेकिन उन्हें कई बार 0 पर आउट होना पड़ा. उन्होंने 294 गेंद पर 115.99 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 2 फिफ्टी बनाई, जबकि 32 चौके और 8 छक्के भी खाते में दर्ज किए.

IPL 2023 में फिर से चमक रहा है विराट का बल्ला

विराट कोहली IPL 2023 के सीजन में अब तक अपने पुराने रंग के करीब ही दिखे हैं. उन्होंने 13 मैच में 396 गेंद पर 538 रन बना लिए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 135.86 का रहा है. वे 1 शतक के साथ ही 6 फिफ्टी भी ठोक चुके हैं, जबकि 52 चौके और 15 छक्के उनके खाते में 18 मई की रात तक दर्ज हुए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Virat kohli completed 500 runs in ipl 2023 read his ipl season wise runs and records
Short Title
Virat Kohli ने छठी बार पूरे किए IPL सीजन में 500 रन, जानें 2008 से 2023 तक उनका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Virat Kohli शतक बनाने के बाद जश्न मनाते हुए.
Caption

Virat Kohli शतक बनाने के बाद जश्न मनाते हुए.

Date updated
Date published
Home Title

Virat Kohli ने छठी बार पूरे किए IPL सीजन में 500 रन, जानें 2008 से 2023 तक उनका रनों का रिकॉर्ड