भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने विराट कोहली के साथ अपनी पुरानी दोस्ती को याद किया, जो दिल्ली क्रिकेट सर्किल में उनके शुरुआती दिनों से चली आ रही है. उन्होंने एक अजीबोगरीब किस्सा भी याद किया कि कैसे पूर्व भारतीय कप्तान ने उन्हें इस तेज गेंदबाज के टीम इंडिया में शामिल होने के बारे में बताया था.
दोनों खिलाड़ियों ने 2000 के दशक के अंत में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की, शर्मा कोहली से ठीक पहले नेशनल टीम में शामिल हुए. इशांत ने कहा, 'जब हमारा टीम इंडिया में डेब्यू हुआ, तो टीम का नाम आया...उन्होंने(विराट ने) मुझे लात मारी और कहा, तुम्हारा नाम आया है.
उस समय विराट ने पूछा, क्या तुम सच में भारत के लिए खेलोगे? मैंने कहा, भाई, मुझे सोने दो.
शर्मा जिन्होंने अंडर-17 स्तर से लेकर सीनियर भारतीय टीम तक कोहली के साथ खेला है, ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान को लोग भले ही स्टार मानते हों लेकिन वो उनके लिए हमेशा चीकू रहेंगे.
इशांत ने स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम में अपनी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मैच से पहले कहा, 'मुझे लगता है कि विराट कोहली (स्टार) बाहरी लोगों के लिए हैं. मैं उन्हें इस तरह नहीं देख सकता, क्योंकि हम अंडर-17 में खेले हैं. वह मेरे बचपन के दोस्त हैं. जब हम अंडर-19 में थे, तो हम गिनते थे कि हमारे पास कितना पैसा है. हम खाना खाते थे. जब हम अंडर-19 में जाते थे, तो हम अपने टीए बचाकर अपने साथ ले जाते थे. इसलिए, विराट कोहली हर किसी के लिए अलग हैं. वह मेरे लिए अलग हैं.'
शर्मा ने इस बात को भी कहा कि, 'कल्पना कीजिए, आपका भाई इतनी ऊंचाइयों पर पहुंच गया है. हर कोई सोच रहा है कि वह महान है. लेकिन आप देखेंगे कि आखिरकार वह एक इंसान है. आखिरकार, आपने उसके साथ बहुत समय बिताया है. आप उसे अंदर और बाहर से जानते हैं.
आप जानते हैं कि वह कहां से आया है, वह कैसा है और कैसा नहीं है.मुझे कभी नहीं लगा कि वह विराट कोहली है. हमारे लिए, वह चीकू है। हमने हमेशा इसे ऐसे ही देखा है.उसने भी मुझे ऐसे ही देखा है. हम एक साथ सोते हैं और एक कमरा साझा करते हैं.
- Log in to post comments

इशांत ने विराट संग साझा किया अपना बॉन्ड, कहा, 'दुनिया के लिए कुछ हों, मेरे लिए चिंकू हैं कोहली!'