डीएनए हिंदी: अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में 5 फरवरी को होगा. इंग्लैंड अफगानिस्तान को शिकस्त देकर अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल तक पहुंची है. वहीं टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. भारतीय टीम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार खिताब जीत चुकी है. टीम इंडिया ने चार बार अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता है. वहीं इंग्लिश टीम ने अब तक सिर्फ एक बार ही जीत दर्ज की है.
कब खेला जाएगा मैच?
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा. टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले होगा.
Set your ⏰ to watch the #BoysInBlue take on #England in the #ICC #U19CWC Final: #BelieveInBlue | #INDvENG | Tomorrow, 6:30 PM | Star Sports 1/1HD/Select 2/Select 2HD/Disney+Hotstar
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 4, 2022
कहां देखा जा सकेगा लाइव कवरेज?
इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न भाषा चैनलों पर किया जाएगा.
क्या मैच ऑनलाइन देखा जा सकता है?
मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखी जा सकती है. ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देखने के लिए इस ऐप को सब्सक्राइब करना होगा.
U19 WC में शानदार प्रदर्शन करने वाले रवि कुमार का बंगाल रणजी टीम में सलेक्शन तय
दोनों टीमों ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. अंडर-19 विश्व कप में इंग्लैंड ग्रुप ए में और भारत ग्रुप बी में था. दोनों टीमों ने अपने-अपने ग्रुप में सभी 3 मैच जीते हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबला कांटे का होने वाला है.
अंडर 19 वर्ल्ड कप में इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 7 मुकाबले हो चुके हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 6 मैचों में जीत हासिल की है. इंग्लिश टीम महज 1 मैच जीत सकी है.
Sourav Ganguly ने आरोपों को बताया निराधार, जय शाह को लेकर कही यह बात
2006 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 234 रनों से शिकस्त दी थी. भारतीय टीम की अंडर 19 वर्ल्ड कप में यह अब तक सबसे बड़ी जीत है. रविकांत शुक्ला की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 294 रन ठोके थे. खास बात यह है कि इस मैच में चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 129 रन जड़े थे.
Winter Olympics में इंडिया से सिर्फ एक एथलीट, जानिए कौन हैं आरिफ खान
रोहित शर्मा ने 59 और ओपनर गौरव धीमान ने 48 रन बनाए थे. मोइन अली की कप्तानी में इंग्लिश टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 20.1 ओवर में ही ढेर हो गई थी. अबु नेचिम ने 6 ओवर में 14 रन देकर 4, मोहनीश परमार ने 1.1 ओवर में 2 और यो मनीष ने 2 विकेट चटकाए थे.
- Log in to post comments
कहां देख सकेंगे IND vs ENG का फाइनल मुकाबला? जानिए