डीएनए हिंदी: भारतीय टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में आयरलैंड पर शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ​ही भारतीय टीम की क्वार्टर फाइनल में एंट्री हो गई. खास बात यह है कि इस मैच में आधी टीम कोविड के चलते बाहर थी इसके बावजूद टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रर्दशन कर 174 रनों से शानदार जीत दर्ज कर सुर्खियां बटोर लीं. 

इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर राजवर्धन हेंगरगेकर ने अपने चिर परिचित अंदाज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. राजवर्धन ने एमएस धोनी की स्टाइल में हेलिकॉप्टर शॉट लगाकर अंतिम ओवर में दे दनादन तीन छक्के ठोक डाले. उन्होंने 17 गेंदों में 229 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 39 रन जड़े. राजवर्धन ने 5 छक्के और एक चौका लगाया. 

U19 WC: आधा दर्जन खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव, Team India ने मुश्किल परिस्थितियों में दिखाई स्पिरिट

इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर क्रिकेटप्रेमियों को चकित कर दिया. राजवर्धन ने 7 ओवर फेंके और 17 रन देकर 1 विकेट निकाला. उन्होंने 2 मेडिन ओवर भी फेंके. राजवर्धन अंडर 19 में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)


एशिया कप में शानदार प्रदर्शन 
राजवर्धन ने एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 5 मैचों में 48 से ज्यादा की एवरेज से 97 रन बनाए थे. वह तीन पारियों में नाबाद रहे. उनका स्ट्राइक रेट एशिया कप में सबसे ज्यादा रहा. उन्होंने 194 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके थे. 

इसके साथ ही उन्होंने 5 मैचों में 8 विकेट चटकाए. राजवर्धन ने 45 ओवर फेंके, उनका औसत 26.12 का रहा. राजवर्धन के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद सलेक्टर्स की निगाहें लगातार उनके प्रदर्शन पर बनी हुई हैं. 

U19 Asia Cup: फाइनल में भारत-श्रीलंका के बीच मुकाबला, जानिए टीम इंडिया ने कितनी बार जीता है टूर्नामेंट

कहा जा रहा है कि अंडर 19 के इस ऑलराउंडर को बड़ा मंच दिया जा सकता है. विराट कोहली ने महज 19 साल की उम्र में अंडर 19 विश्व कप के बाद सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया था. राजवर्धन के कोच मोहन जाधव का कहना है कि आने वाले समय में वह​ टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे. उनकी स्पीड और लॉन्ग हिटिंग उन्हें टीम इंडिया के लिए मजबूत ऑलराउंडर बनाएगी. 

तुलजापुर महाराष्ट्र में जन्मे ऑलराउंडर राजवर्धन हंगरगेकर ने 16 जनवरी 2021 को 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए टी 20 की शुरुआत की थी. उन्होंने 21 फरवरी 2021 को विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 में महाराष्ट्र के लिए लिस्ट ए में पदार्पण किया.

Url Title
U19 World Cup: rajvardhan hangargekar hits 3 sixes in Dhoni style, watch video
Short Title
जानिए कौन है अंडर 19 वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाला ऑलराउंडर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rajvardhan u19 wc
Caption

rajvardhan u19 wc

Date updated
Date published
Home Title

u19 world cup: ऑलराउंडर राजवर्धन हंगरगेकर का ताबड़तोड़ प्रदर्शन