डीएनए हिंदी: भारत की अंडर 19 टीम ने शुक्रवार को एशिया कप 2021 का फाइनल जीत लिया. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. फाइनल मैच में बारिश की वजह से ओवर और रन कम कर दिए गए. भारत को 38 ओवर में 102 रनों का लक्ष्य दिया गया. ​टीम इंडिया ने इसे 21.3 ओवर में ही पार कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया कप का आठवां खिताब भी जीत लिया.

इससे पहले अंडर -19 एशिया कप के आठ संस्करणों में भारत ने सात बार जीत हासिल की थी, जिसमें 2012 में एक साझा ट्रॉफी भी शामिल है. टीम के पास कभी फाइनल नहीं हारने का रिकॉर्ड भी है. इस संस्करण में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाने से पहले, भारत पाकिस्तान से हारकर ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहा था.

फाइनल में चमके ये खिलाड़ी
फाइनल मुकाबले में गेंदबाज कौशल तांबे ने 6 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए. राज बावा, रवि कुमार और राजवर्धन हेंगरगेकर ने एक-ए​क विकेट निकाला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर अंगक्रिश रघुवंशी ने नाबाद अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 7 चौके ठोक 56 रन ठोके. वहीं शेख राशिद ने नाबाद 31 रन बनाए. हरनूर सिंह 5 रन बनाकर आउट हुए.

अब विश्व कप की तैयारी
एशिया कप की जीत के बाद अब नजरें विश्व कप पर रहेंगी. चार देशों में 14 जनवरी से 5 फरवरी 2022 तक खेले जाने वाले आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में 17 खिलाड़ियों को शामिल किया है. जबकि पांच खिलाड़ी स्टैंडबाय के तौर पर शामिल किए गए हैं.

टूर्नामेंट के 14वें संस्करण में 16 टीमें 48 मैचों में ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. भारत 2000, 2008, 2012 और 2018 में चार खिताब जीतने वाली सबसे सफल टीम है. भारतीय टीम 2016 और न्यूजीलैंड में 2020 में आयोजित टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में भी उपविजेता रही है.

Url Title
U19 Asia Cup: India wins eighth title, retains final record
Short Title
जानिए भारत ने कितनी बार जीता है एशिया कप का खिताब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
u19 asia cup final
Caption

u19 asia cup final

Date updated
Date published