इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां संस्करण 22 मार्च, 2025 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होने वाला है. बता दे कि यह समारोह गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच उद्घाटन मैच से पहले होगा. बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली के मुताबिक उद्घाटन समारोह 35 मिनट तक चलेगा जो एक भव्य समारोह होगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार उद्घाटन समारोह टॉस से एक घंटे पहले शुरू होगा.
शनिवार को कोलकाता में बारिश के मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए यह देखना बाकी है कि हमें बिना किसी रुकावट के उद्घाटन समारोह और उद्घाटन मैच मिल पाता है या नहीं. स्नेहाशीष ने कहा है कि, 'बीसीसीआई ने उद्घाटन समारोह की मेजबानी के लिए 35 मिनट का समय दिया है. जिसमें हमें पूरा शो खत्म करना है. बाकी समय हर साल की तरह होगा.'
इन तमाम बातों और जानकारियों के बावजूद तमाम सवाल हैं जो इंटरनेट पर चर्चा बटोर रहे हैं. आइये नजर डालें ऐसे ही कुछ बेहद जरूरी सवालों पर.
कब शुरू होगा आईपीएल उद्घाटन समारोह?
आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह शनिवार, 22 मार्च को शाम 6 बजे से शुरू होगा.
कहां आयोजित किया जा रहा है आईपीएल उद्घाटन समारोह?
आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन में आयोजित किया जाएगा.
कैसे मिलेंगे आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी के टिकट ?
आईपीएल 2025 ओपनिंग सेरेमनी के लिए अलग से टिकट की जरूरत नहीं है. केकेआर और आरसीबी के बीच होने वाले पहले मैच के टिकट धारकों को स्टैंड से एक्शन का लुत्फ उठाने की अनुमति होगी.
आईपीएल 2025 ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे कौन-कौन स्टार्स?
करण आहूजा: पंजाबी गायक अपने कुछ चार्टबस्टर्स परफॉर्म करके ओपनिंग सेरेमनी में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
श्रेया घोषाल: पश्चिम बंगाल की दिग्गज गायिका दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगी. माना जा रहा है कि शनिवार को उन्हें फैंस की सबसे ज़्यादा तालियां मिलेंगी.
दिशा पटानी: बॉलीवुड अदाकारा अपने डांस परफॉरमेंस से स्टेज पर आग लगा देंगी.
आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह लाइव कैसे देखें?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोहॉटस्टार उद्घाटन समारोह का लाइव टीवी कवरेज और लाइव स्ट्रीमिंग प्रदान करेंगे.
- Log in to post comments

IPL 2025 Opening Ceremony का पूरा A to Z, जिसके लिए आप कर रहे हैं इंटरनेट का रुख!