डीएनए हिंदी: वेस्ट इंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव हो गए थे. प्लेइंग स्क्वाड के तीन खिलाड़ी शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और रुतुराज गायकवाड पॉजिटिव हैं. वहीं स्टेंडबाय गेंदबाज नवदीप सैनी भी कोविड पॉजिटिव पाए गए. इस बीच ऑलराउंडर अक्षर पटेल के भी पॉजिटिव होने की खबरें सामने आई हैं. अक्षर पटेल वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत की टी 20 टीम का हिस्सा हैं. भारतीय बोर्ड ने संकट की घड़ी में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को बुलाया है.
बेंगलुरु में होगा पिंक बॉल टेस्ट, IPL को लेकर सौरव गांगुली ने दिया यह बयान
भारतीय खेमा कोरोना संकट से जूझ रहा है. कोच टी. दिलीप, बी. लोकेश, मसाज थेरेपिस्ट भी कोरोना पॉजिटिव हैं. जानकारी के अनुसार, सभी खिलाड़ी और कोच पूरी तरह से ठीक होने तक आइसोलेशन में रहेंगे.
मयंक अग्रवाल एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्हें वनडे टीम में शामिल किया गया है. कहा जा रहा है कि बोर्ड जल्द ही अन्य खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल कर सकता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज 16 से 20 फरवरी के बीच होगी. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने हेल्थ अपडेट दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, आपकी शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद. आपकी दुआओं से मैं ठीक हो रहा हूं.
Thank you everyone for your wishes 🙏 I’m doing fine and humbled by all the love that’s come my way 😊 pic.twitter.com/oKvyXAwGk9
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) February 3, 2022
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, मयंक अग्रवाल.
Ranji Trophy का शेड्यूल सामने आया, जानिए कब से शुरू होगा टूर्नामेंट
T20I टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल.
- Log in to post comments
टीम इंडिया का 5वां खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव, मयंक अग्रवाल होंगे टीम में शामिल