डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)  के एक ट्वीट ने एक अचानक देश के क्रिकेट और सियासी महकमे में हलचल मचा दी थी और उनके बीसीसीआई से इस्तीफे से लेकर राजनीति में जाने की अटकलें तक लगाई जाने लगी थीं लेकिन पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उनके इस्तीफे का खंडन किया और अब इस मामले में दादा ने खुद ही खुलासा कर दिया है कि आखिर वो नई पारी खेलने वाले हैं. 

गांगुली ने खोल दिया राज

दरअसल, जब ट्वीट में Sourav Ganguly ने कहा कि वो अब नई पारी शुरू करने वाले हैं तो लोगों ने कयास लगाए कि क्या वो राजनीति में उतर कर बीजेपी का दामन थामेंगे क्योंकि वे अनेक मंचो से बीजेपी की तारीफ कर चुके हैं.

वहीं आज इस मामले में लगातार बढ़ते कयासों को लेकर दादा अब खुद सामने आए हैं. उन्होंने न्यूज एंजेसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने एक वर्ल्डवाइड एजुकेशनल ऐप लॉन्च की है. वह ट्वीट उसी को लेकर किया था.

भावुक करने वाला था पोस्ट

गांगुली ने कोलकाता में कहा, "मैंने एक एजुकेशनल ऐप को लॉन्च किया है." इससे पहले गांगुली ने अपने ट्वीट में लिखा, "साल 2022 मेरे क्रिकेट के जीवन का 30वां साल है. 1992 में मैंने क्रिकेट की शुरुआत की थी. तब से इस खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया. सबसे जरूरी क्रिकेट के कारण ही आप लोगों का सपोर्ट मिला. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस सफर में मेरी मदद की मुझे समर्थन दिया और यहां तक पहुंचाया."

Sourav Ganguly ने अपने इस ट्वीट में आगे लिखा था, "आज मैं कुछ ऐसा करने की योजना बना रहा हूं जिससे मुझे लगे कि इससे बहुत लोगों को फायदा होगा. मुझे भरोसा है कि जीवन के इस नए अध्याय में भी आप सब मुझे इसी तरह अपना समर्थन देते रहेंगे." 

Sourav Ganguly के इस्तीफे की अटकलों पर जय शाह का बयान, बोले-गांगुली ने नहीं दिया इस्तीफा

आपको बता दें कि गांगुली के ट्वीट को लेकर उनके बीसीसीआई अध्यक्ष पद इस्तीफे के कयास लगाए जाने लगे थे. वहीं इस कयास को विराम देते हुए पहले ही बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि सौरव गांगुली ने इस्तीफा दे दिया है.  

M S Dhoni Fir: धोनी के खिलाफ दर्ज हुआ केस, 30 लाख के बाउंस चेक का है मामला

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sourav Ganguly: Dada put an end to speculation, know where he will play his new innings
Short Title
Sourav Ganguly ने किया एजूकेशनल ऐप्लिकेशन बनाने का ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sourav Ganguly: Dada put an end to speculation, know where he will play his new innings
Date updated
Date published
Home Title

Sourav Ganguly: 'दादा' ने लगाया अटकलों पर विराम, जानिए आखिर कहां खेलेंगे अपनी नई पारी