डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर क्रिकेट करियर में अपनी स्पीड के लिए जाने गए. रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का करियर कुछ समय तक पीक पर रहा. ऐसे में उन्हें बॉलीवुड फिल्म भी ऑफर की गई. शोएब ने खुलासा किया है कि उन्हें बॉलीवुड फिल्म 'गैंगस्टर' में एक्टिंग करने का ऑफर मिला था. विदेशी मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में शोएब अख्तर ने कहा कि उन्हें भारतीय फिल्म में मुख्य भूमिका की पेशकश की गई थी. बाद में यह भूमिका इमरान हाशमी ने निभाई थी. इस फिल्म में इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में थे. एक्ट्रेस कंगना रनौत थीं. 

यह फिल्म करनी चाहिए थी 
46 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, मेरे पास गैंगस्टर में इमरान हाशमी की भूमिका निभाने का प्रस्ताव था. मुझे लगता है कि यह फिल्म करनी चाहिए थी. शोएब ने रमीज राजा के साथ एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा था कि दरअसल यह फिल्म उन्होंने पैसों के चक्कर में ठुकरा दी थी. शोएब ने कहा था, 'हां, बात पैसों की थी. मैं उनसे 5-6 करोड़ की बात कर रहा था, वह ढाई करोड़ दे रहे थे, वो भी भारतीय रुपये. 

युवा तेज गेंदबाजों के साथ खुद की तुलना करते हुए शोएब ने कहा कि वे उनके जैसे नहीं हैं. उन्होंने कहा कि न तो उनके लंबे बाल हैं और न ही वे पर्याप्त तेज गेंदबाजी कर सकते हैं. 

IPL 2022: क्या 6 हार के बाद Mumbai Indians प्लेऑफ में कर सकती है क्वालिफाई? जानिए समीकरण
 

उन्होंने कहा, तेज गेंदबाज गेंद को सिर पर भी नहीं मारते और मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों को बल्लेबाजों को चोट पहुंचानी चाहिए. उन्होंने कहा कि 2002 के टेस्ट मैच में एडम गिलक्रिस्ट का विकेट उनका पसंदीदा विकेट है. यह विकेट 1999 में कलकत्ता में राहुल द्रविड़ के विकेट से भी ऊपर है. अपने क्रिकेट के दिनों को याद करते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि सकलैन मुश्ताक उनके सबसे अच्छे दोस्त थे. अख्तर ने कहा, वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर साबित हुआ है. 

IPL 2022: मुंबई इंडियंस की छठी हार पर RR के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा ने कह दी बड़ी बात

अब भी 145 किमी की रफ्तार से कर सकता हूं गेंद 
उन्होंने दावा किया कि वह अब भी 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद पहुंचा सकते हैं लेकिन घुटने की सर्जरी और तीन महीने के प्रशिक्षण के बाद ही ऐसा संभव होगा. अख्तर के नाम क्रिकेट इतिहास में अब तक की सबसे तेज गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड है. शोएब ने कहा, मैंने प्रति घंटे 161.3 किमी से अधिक तेज गेंदबाजी की है. अख्तर ने नेशनल क्रिकेट टीम के कप्तान की सराहना करते हुए कहा कि बाबर आजम इस युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Shoaib Akhtar regrets turning down Bollywood film gangster
Short Title
Shoaib Akhtar को बॉलीवुड फिल्म ठुकराने का मलाल, कंगना से करते रोमांस 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शोएब का दावा है कि वह अब भी 145 किमी की रफ्तार से गेंद कर सकते हैं.
Caption

शोएब का दावा है कि वह अब भी 145 किमी की रफ्तार से गेंद कर सकते हैं. 
 

Date updated
Date published
Home Title

Shoaib Akhtar को बॉलीवुड फिल्म ठुकराने का मलाल, कंगना से करते रोमांस