डीएनए हिंदी: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी क्रिकेट के मैदान में उतर गए हैं. अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के लिए कोलकाता नाइटरराइडर्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. अर्जुन ने अब तक के 4 मैचों में 3 विकेट झटके थे. इसके बाद उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला. लोग उनके सिलेक्शन के कयास लगा रहे थे. इसबीच ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के ​पूर्व खिलाड़ी युद्धवीर सिंह चरक और मोहसिन खान से मिल रहें हैं. 

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अर्जुन को लेकर किया खुलासा 

दरअसल, हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक मैच खेला जाना है. इसे पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने सोशल मीडिया पर अर्जुन तेंदुलकर का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें अर्जुन मुंबई इंडियंस के पूर्व प्लेयर युद्धवीर सिंह चरक और मोहसिन खान से मिलते हुए नजर आ रहे हैं. यहां उन्होंने बताया कि कुत्ते ने उन्हें काट लिया है. इसमें उनकी बॉलिंग आर्म की अंगुलियों में चोट लगी है, जिसकी वजह से गहरा घाव बना हुआ है. कुत्ते के काटने का घाव इतना गहरा था कि करियर भी चौपट हो सकता था. इसे बॉलिंग करना मुकिश्ल हो जाता. 

नट्स पर शुरू की बॉलिंग

अर्जुन तेंदुलकर की उंगली का घाव धीरे धीरे भर रहा है. उन्होंने अब नेट्स पर बॉलिंग की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि इस चोट की वजह से अगले मैच में भी वह शायद ही खेल पाएंगे. 

प्लेऑफ के लिए दावा मजबूत करेगी मुंबई इंडियंस

अगला मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच होना है. अब फॉर्म में आचुकी मुंबई टीम प्लेऑफ पर दावा पेश करने के लिए मजबूती से मैदान में उतरेगी. वहीं लखनऊ के लिए भी यह मैच जीतना बहुत ही जरूरी है. अब तक 12 मैचों में एक अंक कम होने की वजह से  लखनऊ सुपर जाइंट्स  चौथे स्थान पर है. वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई 14 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. यह जीत दोनों ही टीम को प्लेऑफ में जाने का दावा मजबूत करेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
sachin tendulkar son arjun tendulkar finger bitten by dog mumbai indians revealed on social media
Short Title
आईपीएल के बीच अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काटा, बाल-बाल बची उंगली
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Arjun Tendulkar Injured
Date updated
Date published
Home Title

आईपीएल के बीच अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काटा, बाल-बाल बची उंगली, चौपट हो सकता था करियर