डीएनए हिंदी: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series 2022) के फाइनल मुकाबले में शनिवार को इंडिया लीजेंड्स (India Legends) और श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) की टीमें आमने-सामने हुईं. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स (India Legends beat Sri Lanka Legends) को 33 रन से हरा दिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 195 रन बनाए. 196 रनों के जवाब में श्रीलंका लीजेंड्स 162 रन पर ढेर हो गई.  इंडिया लीजेंड्स ने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया. इससे पहले पिछले सीजन भी उन्होंने फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स को मात दी थी. 

IND vs SA 2nd T20 Weather Report: बारिश के भेंट चढ़ सकता है दूसरा मुकाबला, देखें मौसम का हाल

फाइनल में पहली गेंद पर आउट हुए सचिन

इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने के फैसला किया. टीम की शुरुआत खराब रही और 19 के स्कोर पर ही सचिन के साथ सुरेश रैना (Suresh Raina) भी पवेलियन लौट गए. इसके बाद विनय कुमार (Vinay Kumar) ने 36 रनों की पारी खेली तो दूसरी ओर नमन ओझा (Naman Ojha) ने अपना छोर संभाल कर रखा और शतक (Naman Ojha Century) जड़ दिया.

उन्होंने 71 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 108 रन बनाए. इस मुकाबले में युवराज सिंह (19), इरफान पठान (11) और यूसुफ पठान (0) भी बल्लेबाजी करने आए लेकिन कुछ खास नहीं कर सके. इंडिया लीजेंड्स ने ओझा के शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 195 रन बनाए. 

दूसरी बार फाइनल में हारी श्रीलंका लीजेंड्स

196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका लीजेंड्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और 16 रन पर ही सनथ जयासूर्या (Sanath Jayasuriya) के साथ दिलशान मुनावीरा आउट हो गए. कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) कुछ खास नहीं कर सके और पावरप्ले के खत्म होते ही अगले ओवर में राहुल शर्मा (Rahul Sharma) का शिकार हो गए. 12 ओवर तर श्रीलंका लीजेंड्स ने 5 विकेट खोकर 85 रन बना लिए थे. अगले ही ओवर में जीवन मेंडिज (Jeevan Mendis) रन आउट हो गए.

महेला उदावते (Mahela Udawatte) के साथ मिलकर ईशान जयरत्ने (Ishan Jayaratne) ने ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को जीत के करीब ले जाने की कोशिश जरूर की लेकिन अभिमन्यु मिथुन ने अपने आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर मैच की कहानी लगभग साफ कर दी. जयरत्ने ने 21 गेंदो में 4 चौकों और 4 छक्के की मदद से फिफ्टी पूरी की लेकिन 19वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए. अगली गेंद पर विनय कुमार ने धमिका प्रसाद को LBW कर मैच पर इंडिया लीजेंड्स की मुहर लगा दी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Road Safety World Series T20 2022 India Legends beat Sri Lanka Legends in Final
Short Title
इंडिया लीजेंड्स ने दूसरी बार जीता खिताब, फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स को दी मात
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Road Sefaty World Series 2022 final
Caption

Road Sefaty World Series 2022 final

Date updated
Date published
Home Title

इंडिया लीजेंड्स ने दूसरी बार जीता खिताब, फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स को दी मात