डीएनए हिंदी: आईपीएल के डबलहेडर के तहत रविवार शाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के डी.वाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम की ओर से नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ओपनिंग करते हुए आतिशी पारी खेली. उन्होंने एक के बाद एक 7 छक्के ठोके. डु प्लेसिस 57 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्के की मदद से 88 रन जड़े. फाफ के साथ ओपनिंग करने उतरे अनुज रावत 21 रन बनाकर आउट हुए.
Innings Break!@RCBTweets have breached the 200-run mark in their first game itself this season and posted a solid 205-2.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2022
Can the #PBKS chase this?
Scorecard -https://t.co/LiRFG8lgc7 #PBKSvRCB #TATAIPL #IPL2022 pic.twitter.com/mjnreXyDvt
विराट और कार्तिक ने मचाया धमाल
अनुज रावत के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर उतरे विराट कोहली ने चौथे नंबर के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. कोहली ने 29 गेंदों में 2 चौके और एक छक्का जड़कर 141 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 41 रन बनाए. वहीं दिनेश कार्तिक ने गदर मचाते हुए 14 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के ठोक 32 रन जड़ दिए. उनका स्ट्राइक रेट 228.57 का रहा.
IPL 2022: कुलदीप और उमेश की शानदार गेंदबाजी पर Virender Sehwag ने किया मजेदार कमेंट
कोहली, कार्तिक और कप्तान फाफ डु प्लेसिस की आतिशी पारी की बदौलत आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 205 रन ठोक डाले. आरसीबी के बल्लेबाजों ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की.
MI vs DC: ड्रॉप हुआ कैच तो फिसल गया मैच, मुंबई इंडियंस को रहेगा इस बात का अफसोस
महंगे साबित हुए गेंदबाज
पंजाब किंग्स के गेंदबाज बहुत महंगे साबित हुए. संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 37 रन दिए तो वहीं ओडिएन स्मिथ ने 4 ओवर में 52 रन लुटा दिए. हरप्रीत बराड़ ने 3 ओवर में 38 तो वहीं लियाम लिविंग स्टोन ने 1 ओवर में 14 रन दिए. अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर को एक एक विकेट मिला. अर्शदीप ने 4 ओवर में 31 रन दिए तो वहीं राहुल चाहर ने प्रभावी गेंदबाजी करते हुए 22 रन दिए.
IPL 2022: कुलदीप यादव का शानदार कमबैक, Rohit Sharma को इस तरह दिया जवाब
- Log in to post comments
IPl 2022: आरसीबी ने 20 ओवर में ठोके 205 रन