डीएनए हिंदी: WPL News- मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में वुमन्स प्रीमियर लीग (Women's Premier League) में यूपी वारियर्स की कप्तान एलिस हीली के रिकॉर्ड स्कोर के तूफान में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर उड़ गई. आरसीबी से मिले 139 रन के टारगेट के सामने यूपी वारियर्स ने महज 13 ओवर में 10 विकेट से एकतरफा जीत हासिल कर ली. उसकी ओपनिंग जोड़ी की आउट नहीं हुई. कप्तान हीली ने 47 गेंद में 18 चौकों और एक छक्के की मदद से नॉटआउट 96 रन की जोरदार पारी खेली, जो महिला प्रीमियर लीग में किसी भी प्लेयर का अब तक सर्वाधिक स्कोर है. उनकी जोड़ीदार देविका वैद्य ने 31 गेंद में नॉटआउट 36 रन बनाए. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर ने यूपी वारियर्स को 139 रन का टारगेट दिया है. बेंगलौर की टीम जोरदार शुरुआत के बावजूद 19.3 ओवर में ही 138 रन पर ऑलआउट हो गई थी. यूपी के लिए सोफी एक्लस्टेन ने 13 रन देकर 4 विकेट, जबकि दीप्ति शर्मा ने 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए .
WPL 2023: RCB v UPW Live Score and Updates
जीत के लिए यूपी के सामने 139 का लक्ष्य
आरसीबी की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 138 रन पर ढेर हो गई. एलिसा पैरी ने 51 रन की पारी खेली. सोफिया डिवाइन ने भी 36 रन बनाए. यूपी को जीत के लिए 139 रन बनाने होंगे.
मुश्किल में RCB, 131 गिरे 8 विकेट
कोमल जांजड़ को ऋचा घोष ने रन आउट कर RCB को 8वां झटका दिया है. 18 ओवर बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 विकेट खोकर 136 रन बना लिए हैं.
दीप्ति शर्मा ने पैरी और बर्न को किया आउट
पारी के 17वें ओर में दीप्ति शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की और दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल करने के साथ सिर्फ 7 रन खर्च किए.
पैरी ने जड़ा अर्धशतक
एक छोर संभालकर रखने वाली एलिसा पैरी ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. RCB का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है लेकिन उनके 5 विकेट गिर चुके हैं.
10 ओवर में RCB 80 के पार
कनिका अहूजा और एलिसा पेरी की जोड़ी ने RCB को 10 ओवर में 80 के पार पहुंचा दिया है. पेरी 36 और अहूजा 5 रन बनाकर नाबाद हैं.
दोनों टीमों के लिए था करो या मरो का मुकाबला
यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का मैच था. आरसीबी अपने 3 मैच हार चुकी है, जबकि यूपी वारियर्स की टीम 2 में से 1 में जीती है और 1 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. यदि स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी को इस लीग में अपने लिए थोड़ी उम्मीद बाकी रखनी है तो उसे हर हाल में जीत हासिल करनी होगी, जबकि प्वॉइंट्स टेबल में फिलहाल तीसरे नंबर पर चल रही यूपी वारियर्स की कप्तान एलिसा हीले भी जानती हैं कि उन्हें अपनी टीम को होड़ में सबसे आगे ले जाने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा.
🚨 Toss Update 🚨@RCBTweets have elected to bat against @UPWarriorz.
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 10, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/aLy7IOKGXp pic.twitter.com/CzQeYxCbLv
दोनों ही टीमों के लिए कप्तान ही थीं चिंता का सबब
स्मृति मंधाना और एलिसा हीली को दुनिया की चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक माना जाता है, लेकिन दोनों ने ही अब तक वुमन्स प्रीमियर लीग में अपनी-अपनी टीमों को निराश किया था. मंधाना ने 3 मैच में 25.33 के एवरेज के साथ 76 रन बनाए हैं, जिनमें उनका टॉप स्कोर 35 रन रहा है. वे खुद भी जानती हैं कि यदि उन्हें टीम को मैच जिताना है तो ओपनिंग में उनके बल्ले से बड़ी पारी का निकलना बेहद जरूरी है. ऐसे ही हीले ने भी अब तक 2 मैच में 15.50 के एवरेज से महज 31 रन ही बनाए हैं, जिनमें 24 रन की एक पारी शामिल है. ऐसे में दोनों से अपनी टीमों को जिताने के साथ ही अपनी फॉर्म भी वापस लाने की उम्मीद की जा रही थी. मंधाना इस परीक्षा में फेल हो गईं, लेकिन हीली ने रिकॉर्ड स्कोर बनाने के साथ ही टीम को जीत भी दिला दी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
RCB v UPW WPL: यूपी वारियर्स की कप्तान हीली के रिकॉर्ड के तूफान में उड़ी बेंगलौर, 13 ओवर में ही हराया मैच