डीएनए हिंदीः विराट कोहली पिछले कुछ समय सभी फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के कारण चर्चा में हैं. हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी कोहली को लेकर एक बात कही. उन्होंने कहा कि कप्तानी छोड़ने से विराट कोहली अब और अधिक स्वतंत्रता के साथ खेलना शुरू कर सकते हैं. 

रवि शास्त्री ने कहा, बल्लेबाजी के स्टार विराट कोहली के लिए कप्तानी छोड़ना एक वरदान साबित हो सकता है. टीम के मुख्य कोच के रूप में उन्होंने कोहली को सुझाव दिया कि कप्तानी छोड़ना एक स्मार्ट निर्णय है. हालांकि रवि शास्त्री का मानना ​​है कि विराट को टेस्ट कप्तान बने रहना चाहिए था.

पढ़ें: IPL 2022 की शुरुआत से पहले BCCI का बड़ा ऐलान, क्रिकेट फैंस को दी खुशखबरी

ESPNcricinfo में बात करते हुए  रवि शास्त्री ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि कप्तानी छोड़ना विराट के लिए एक वरदान साबित होगा. कप्तानी का दबाव उनके कंधों से उतर गया है और कप्तान से लगाई जाने वाली उम्मीदें अब उनसे नहीं लगाई जाएंगी. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि कोहली अब खुद को व्यक्त कर सकते हैं और स्वतंत्र रूप से खेल सकते हैं. 

उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनके प्रदर्शन के बारे में चिंता ना की जाए क्योंकि विराट ने विश्व क्रिकेट में एक अलग जगह बनाई है. 

कुछ समय पहले रवि शास्त्री ने कहा था कि आईपीएल 2022 कई खिलाड़ियों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के कप्तान के रूप में खुद को खोजने का एक अवसर है. उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि वह काफी अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन भविष्य में टीम की कप्तानी कौन करेगा यह भी देखना होगा. 

पढ़ें: IPL में खिलाड़ियों को क्यों मिलती है ऑरेंज कैप और पर्पल कैप

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Ravi Shastri said this on Virat Kohli decision to left RCB captaincy
Short Title
IPL 2022: Virat Kohli के आरसीबी की कप्तानी छोड़ने पर रवि शास्त्री ने कही ये बात
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
रवि शास्त्री और विराट कोहली
Date updated
Date published